RECENT POSTS

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट में रक्षाबंधन के अवसर पर “राखी बनाओ ” प्रतियोगिता

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

कोटा- डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट में रक्षाबंधन के अवसर पर साप्ताहिक सह पाठ्यचर्या गतिविधि में विद्यार्थियों को “राखी बनाओ ” प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा कक्षा 3री से 12वीं तक के छात्र छात्राओं ने बेहद आकर्षक एवं सुन्दर राखियाँ बनाई एवं बोर्ड में सजावट भी किये | बोर्ड सजावट में प्रथम स्थान में भगत हाउस , द्वितीय स्थान में कल्पना हाउस, तृतीय स्थान में अटल हाउस तथा चतुर्थ स्थान में हरगोबिंद हाउस अपना स्थान प्राप्त किये । इस प्रकार हर्षोल्लास के साथ डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा मनाया गया।

Ashwani Agrawal

RECENT POSTS