लोरमी में डांस क्लास का किया गया शुभारंभ

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी – लोरमी में गुरुद्वारा के सामने नवरंग कॉम्प्लेक्स में चंदू सर डांस स्टूडियो का भव्य शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा के द्वारा किया गया। जिसमें लोरमी के गणमान्य नागरिक श्रीमती अंकित रवि शुक्ला, श्रीमती माधुरी धीरही, श्रीमती किरण राकेश दुबे, विश्वास दुबे, प्रशांत शर्मा, संजय सिंह, राजेंद्र सलूजा, अनिल सलूजा आदि उपस्थित थे। लोरमी क्षेत्र में डांस स्टूडियो खोलने का उद्देश्य यहां की प्रतिभाओं को समुचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है जिससे वह डांस एवं कला के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सकें।

इस दौरान कथक टीचर काजल कौशिक मैम ने कथक नृत्य का प्रदर्शन किया, जुंबा फिटनेस टीचर दुर्गेश यादव ने डांस के माध्यम से फिट कैसे रहा जाए इसका महत्व बताया, एक्टिंग टीचर आनंद दिनकर सर ने एक्टिंग की बेसिक्स बताई। संदीप नवरंग का विशेष योगदान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा। चंदू सर डांस क्लासेस में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है जिसके लिए चंदू सर से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!