
स्वामी जी की दर्शन करने उमड़ी हजारों की भीड़ । श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना के स्वामी श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज जी का आगमन अमलीडीह (बोधापारा ) में आश्रम परिवार के शिष्य आदित्य सिंह ठाकुर जिसका नवनिर्मित सद्गुरु कृपा काम्प्लेक्स का उद्धघाटन पूज्य स्वामी जी के द्वारा किया गया।जहाँ बोधापारा से ठाकुर निवास तक भव्य झांकी कीर्तन मंडली सहित कलश यात्रा निकला गया।पूज्य श्री का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया ।एवं हनुमान चालीसा कर सभी भक्तों ने स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किये ,बताया गया की लोरमी के बाबा घाट आश्रम एवं श्री सिद्ध बाबा आश्रम बिचारपुर जो की बेलगहना आश्रम से सम्बन्धित है पूज्य स्वामी जी के मार्ग दर्शन में संचालित हो रहा है।आये हुये अतिथियों का ठाकुर परिवार द्वारा गमछा श्रीफल भेटकर सभी अतिथियों को भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया।

- अचानकमार टाइगर रिज़र्व में आपसी संघर्ष में नर बाघ की मौत, पोस्टमार्टम में क्षेत्रीय द्वंद्व की पुष्टि.. - January 26, 2026
- लोरमी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शताब्दी वर्ष पर मानस मंच लोरमी विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन - January 25, 2026
- केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर में जनदर्शन किया, मुंगेली में अखंड नवधा रामायण एवं पथरिया में राज्य स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए शामिल - January 24, 2026



