RECENT POSTS

पार्षद ने किया अपना वादा पूरा कुम्भकार परिवार में पानी का कनेक्शन कराया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

लोरमी – लोरमी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 4 कुम्भकार परिवार में वार्ड पार्षद के द्वारा पानी का कनेक्शन लगवाया गया पानी देख खुश हुआ परिवार।

जीवन के लिए पानी सबके लिए जरूरी होता है पानी बिन सब सुन है। लोरमी वार्ड क्रमांक 4 के कुम्भकार परिवार के द्वारा दूर पंप हाउस से सुबह शाम पानी लाकर गुजर करते थे काफी समय से परिवार को घर मे नल की जरूरत महसूस करते थे। कुम्भकार परिवार की परेशानी को देखते हुए लोरमी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद आलोक शिवहरे के द्वारा कुंभकार मोहल्ला में गर्मी में पानी की समस्या देखते हुए तत्काल विभाग के अधिकारियों को आदेशित कर स्वयं उपस्थित होकर नल कनेक्शन से पाइप जुड़वाकर घर अंदर पानी की व्यवस्था किया गया नल कनेक्शन से पानी मिलने से कुम्भकार परिवार काफी खुश हुए।

आलोक शिवहरे वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद ने कहा कि कुम्भकार परिवार पानी की समस्या से काफी दिनों से परेशान चल रहे थे, उपमुख्यमंत्री अरुण साव के द्वारा नगर विकास को लेकर काफी सुविधायें दे रही है हम उनके दिशा निर्देश पर कार्य कर रहे है मैंने परिवार से वादा किया था घर मे कनेक्शन कराउंगा कहकर आज अपना वादा पूरा किया हूं। ये सब उपमुख्यमंत्री अरुण साव के आशीर्वाद से हो पाया है।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS