RECENT POSTS

फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

मुंगेली – शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर, सेतगंगा में सत्र 2025–26 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु दीक्षारंभ (इंडक्शन)कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं नवप्रवेशित छात्र छात्राओं के स्वागत के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ के. के. मिश्रा द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित किया गया तथा NEP के संबंध में सत्र भर की अकादमिक की रूपरेखा जानकारी देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।NEP 2020 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति)के प्रावधानों से होने वाले लाभों से अवगत कराते हुए महाविद्यालय के नोडल अधिकारी, सहा. प्रा. अपनीत तिर्की ने कला,वाणिज्य और विज्ञान विषयों में लागू नए प्रावधानों एवं सेमेस्टर पद्धति पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा नए विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान किया। क्रेडिट आधारित मूल्यांकन, आंतरिक मूल्यांकन एवं एंड सेमेस्टर परीक्षा के संबंध में भी छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही, एनएसएस के पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी संजय बिंझवार एवं महिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति डहरिया द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की सदस्यता हेतु विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य सभी शिक्षक सदस्यों एवं सह शैक्षणिक सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति रही।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS