15.60 से बने सामुदायिक भवन निर्माण का किया लोकार्पण, वार्डवासियों को मिलेगी, सामुदायिक भवन के लिए खत्री परिवार ने दिया था भूमिदान

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी – लोरमी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 4 में लोरमी के पुर्व विधायक ठा. धर्मजीत सिंह के द्वारा विधायक निधी से प्रदान किये लगभग 15 लाख 60 हजार रूप्ये से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण उपमुख्यमंत्री अरूण साव के द्वारा किया गया, सामुदायिक भवन के लोकार्पण होने से वार्डवासियों को काफी सहुलियत मिलेगी। खत्री परिवार ने दिया था भवन के लिए भूमिदान।

गौरतलब है कि लोरमी के पुर्व विधायक ठा. धर्मजीत सिंह के द्वारा वार्ड क्रमांक 4 के लिए विधायक मद से सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 15.60 रूप्ये की स्वीकृति प्रदान किये थे भवन निर्माण पुरा हो गया है जिसका लोकार्पण लोरमी विधायक व छ.ग. के उपमुख्यमंत्री अरूण साव के जन्मदिवस पर आयोजित नगरपालिका परिसर के कार्यक्रम दौरान श्री साव के द्वारा वार्ड क्रमांक 4 में बने सामुदायिक भवन कार्य का भी लोकार्पण किया गया इस दौरान पुर्व विधायक ठा. धर्मजीत सिंह, नगरपालिका की अध्यक्षया अंकिता रवि शुक्ला व वार्ड पार्षद चंद्रप्रभा दास, सीएमओ लालजी चंद्रा भी उपस्थित रहे। आपको बता दे कि वार्ड में सामुदायिक भवन की काफी समय से मांग रही थी जो अब जाकर पुरा हुआ, सामुदायिक भवन हो जाने से वार्डवासियों को शादी-विवाह, जन्मदिवस, समाजिक, धार्मिक कार्यो के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा काफी कार्य अब सामुदायिक भवन में हो सकेगा। सामुदायिक भवन हो जाने से वार्डवासियों में काफी खुशी की लहर है वार्डवासियों के द्वारा उपमुख्यमंत्री अरूण साव, तखतपुर विधायक ठा. धर्मजीत सिंह, नगरपालिका अध्यक्षा अंकिता रवि शुक्ला, व पार्षद चंद्र्रप्रभा दास का आभार व्यक्त किये। इस दौरान गुरमीत सलुजा, विनय साहू, वर्षा विक्रम सिंह, किरण राकेश दुबे, राकेश छाबड़ा, लूनकरण खत्री, रिखमचन्द खत्री, ओंकार खत्री, रवि शुक्ला, अनुराग दास, धर्मेन्द्र गिरी, सीमांत दास, विजय खत्री, घनश्याम खत्री, नरेंद्र खत्री, देवेंद्र खत्री, लक्ष्मी खत्री, योगेश खत्री, यतींद्र खत्री, जितेन्द्र खत्री, रिक्की सलुजा, धंशु राजपुत, सालिक बंजारे, मुन्ना ध्रुव, सुरेश श्रीवास, उत्तम ध्रुव, सोहन डडसेना, विनय साहू, मनोज जायसवाल, भुपेन्द्र दास, राकेश राजपुत, अंकित यादव, मोनु यादव सहित नगर पंचायत परिवार के लोग उपस्थित रहे।

खत्री परिवार ने दिया था भुमिदान

लोरमी नगर के प्रतिष्ठित खत्री परिवार के द्वारा वार्ड क्रमांक 4 में पड़े खाली जमीन को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्व. शोभाराम खत्री की स्मृति में उनके परिवार वालो के द्वारा भुमि को दान कर उक्त भुमि में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए प्रदान किया गया था।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!