RECENT POSTS

तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शनः भाजपा और ईडी का फूंका पुतला, विमान हादसे  मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के मार्गदर्शन में कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तानाशाही कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसजनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।


कांग्रेस भवन पड़ाव चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)का पुतला दहन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सुकमा स्थित राजीव भवन को अटैच किया जाना निंदनीय है और यह लोकतंत्र की हत्या जैसा है। इस विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदगण, पूर्व विधायक, जनपद व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व मंडल बोर्ड सदस्यगण, और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। नेताओं ने चेताया कि यदि इस प्रकार की तानाशाही कार्रवाई नहीं रुकी, तो कांग्रेस सड़कों पर और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। कांग्रेसजन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर संघर्ष को तैयार हैं।
पुतला दहन उपरातं श्रद्धांजलि सभा रखी गई, जिसमें अहमदाबाद विमान हादसे में मृत यात्रियों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संजीत बनर्जी, रोहित शुक्ला,आत्मा सिंह क्षत्रिय, श्याम जायसवाल, दिलीप बंजारा,जित्तू श्रीवास्तव, आरिफ खोखर, अभिलाष सिंह, सूरज यादव, याकूब अली, दुर्गा यादव, जलेश यादव, उर्मिला यादव,मंजू शर्मा,अनीता विश्वकर्मा, विष्णु खांडे, अजय यादव , नवनीत शुक्ला नानू ठाकुर,मुकेश,सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी मौजूद रहे ।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS