RECENT POSTS

बोरे बासी खा कर मनाया अर्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस कांग्रेसियों ने

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – एक मई अर्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस को पूर्वर्ती सरकार द्वारा बोरे बासी दिवस के रूप में घोषित कर उन्हे सम्मानित करने की कोशिस की गई थी, साथ प्रदेश के इस परांपरिक व्यंजन को ख्याती दिलाना भी इसका मुख्य उदेश्य था। इसी कडी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैंज के निर्देश पर इस वर्ष भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बोरे बासी दिवस के रूप में मनाने कहा गया ।
इसी तारत्मय में जिले के कांग्रेसियों द्वारा बोरे बासी खा कर अर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनश्याम वर्मा ने तपते धूप, भरी बरसात, आंधी तुफान में भी हमारे श्रमिक भाई बहन कडी मेहनत करते है देश प्रदेश की उन्नती नये सृजन में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। ये हमारे आधार स्तंभ है इनके बिना हमारा समाज, देश अधूर है। प्रदेश सरकार को इनके हितो के लिए कार्य करना चाहिए । ताकि हमारे जिले से अन्य प्रदेश की तरफ रूख करने वाले इन श्रम वीरो को अपनी जन्मभूमि से अलग न होना पडे और इनके हुनर का लाभ हमारे जिले प्रदेश को मिले । पूर्व में हमारे प्रदेश के मुखिया श्री बघेल ने इन श्रमवीरो के कडे परिश्रम को देखते हुए एक मई अर्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस को बोरे दिवस मनाने की परंपरा शुरू की थी इसी कडी में आज जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी बोरे बासी खा कर इस त्यौवहार को मनाया।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS