कांग्रेसियों ने ईडी और केंद्र सरकार का पुतला फूंका

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैस के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर के पढाव चौक में ईडी और केन्द्र के भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।

गौरतलब हो कि बीते कल कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास और कई संबंधित ठिकानो में केन्द्रीय अनवेष्ण ब्यूरो ने छापामारी की कार्यवाही की थी, जिसका पूरे प्रदेश में विरोध एवं निंदा किया गया।

आज हुए पुतला दहन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने जमकर बरसते हुए कहा कि केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदे सरकारी संस्थानों का जमकर दुरूप्योग कर रहे है। जिस कदर सरकारी तंत्र का दुरूप्योग किया जा रहा है। बडा निंदनीय है। पुरे देश में सच्चाई को दबाने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व मुख्य मंत्री श्री बघेल सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दमनकारी और राजनितिक षडयंत्र के तहत फसाने का कोई भी मौका केन्द्र और राज्य सरकार नही छोड रही है। वही सच तो सच है। जो जनता के सामने आ ही जाता है। जिसका उदारण भी बीते कल देखने को मिला । जिस रकम को इडी अपने साथ लेगई है। उसका विधिवत जानकारी श्री बघेल द्वारा विभाग को उपलब्ध करा दिया जायेगा । प्रदेश की जनता भी आने वाले समय में इसका जवाब देगी ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस घनश्याम वर्मा संजीत बनर्जी रोहित शुक्ला आत्मा सिंह क्षत्रिय दिलीप बंजारा श्याम जायसवाल श्रीमती उर्मिला रमेश यादव मायारानी सिंह राजा ठाकुर लक्ष्मी कांत भास्कर हेमिन मंगेश्कर लोकराम साहू नरेश पाटले सविता पाठक अभिलाष सिंह संजय यादव विनय चोपडा एजाज खोखर राजेश छेदईहा मंजीत रात्रे सतीश तम्बोली नौसाद खान देवेंद्र वैष्णव श्रीनिवास ठाकुर अजय साहू जीतेन्द्र श्रीवास्तव भारत रत्न मंडेला सूरज यादव कुलदीप पाटले काकू पठान संजय चंदेल कलेश्वर गर्ग गौरव जैन अरुण कुलमित्र विष्णु खांडे दीपक गुप्ता नवनीत शुक्ला मनोज अकेला अलीम मिर्जा ईकबाल दीवाकर नीरज यादव असद खोखर रुस्तम राजा शाहिद कमलेश्वर जोशी रवि कोसले विन्दु यादव नीरज यादव राजा साहू, अलिम मिर्जा नईम खान अभिषेक यादव मोना नागरे सतीश तंबोली वैभव ताम्रकार गेंद राम बनर्जी राजेश सोनी हलघर जायसवाल सहित बडी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!