
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
मुंगेली – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी, मुंगेली द्वारा अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में नगर के पड़ाव चौक में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

गौरतलब है कि बीते दिन एआईसीसी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी के सचिव एवं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सहित कई कार्यकर्ताओं के निवास और कार्यालयों पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई थी। यह कार्रवाई 26 मार्च 2025 की सुबह रायपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी आवास और भिलाई स्थित निजी आवास पर की गई। इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापेमारी की गई थी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले से जुड़ी हुई है।

इस पूरे मामले पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वेषपूर्ण राजनीति कर रही है और कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे नेता भूपेश बघेल और अन्य कार्यकर्ताओं के घरों पर की गई इस छापेमारी ने साफ कर दिया है कि सरकार विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है। इससे पहले भी ईडी ने छापेमारी की थी, जिसका प्रदेशभर में कड़ा विरोध हुआ था। कांग्रेस इस तरह की कार्रवाई का पुरजोर विरोध करती है और आने वाले समय में प्रदेश की जनता इसका करारा जवाब देगी।
इस विरोध प्रदर्शन में आत्मा सिंह क्षत्रिय, रोहित शुक्ला, संजीत बनर्जी, थानेश्वर साहू, चुरावन मंगेसकर,संजय यादव, स्वतंत्र मिश्रा, दिलीप बंजारा, श्याम जायसवाल, दिलीप सोनी,कौशल सिंह क्षत्रिय, श्रीमती अनीता विश्वकर्मा राजा ठाकुर, पुरषोत्तम मार्को,लोकराम साहू,लक्ष्मीकांत भास्कर, अरविन्द वैष्णव, अभिलाष सिंह, राजेश छेदईया, मकबूल खाना, आरिफ खान, कुलदीप पाटले, दुर्गा यादव, लखन कश्यप, असवंत पात्रे, टेकराम सोनवानी, सोहन वर्मा, रेशमलाल धृमलहरे, कमल प्रसाद जांगडे़, प्रकाश वैष्णव,भागवत प्रसाद ढीमर, राजकुमार,रूपचंद खुंटे, बशीर शेख,सुनील मंगेश्कर,राम तलरेजा,विनय यादव,मन्नू लाल, पनदास डाहिरे, हरलधर जायसवाल,अजय साहू, राजेन्द्र जायसवाल, कलेश्वर गर्ग, विष्णु खांडे, नौसाद खान, राजेन्द्र यादव,सतीश यादव,मो.रसीद खान, घसियाराम लहरे,राम निहोर यादव,रमेश सिंह राजपूत,नवनीत शुक्ला, भूवन यादव, सहित बडी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
