लोरमी नगरपालिका चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष अनिल दास एवं 18 पार्षदों ने अंतिम दिन नामंकन फार्म जमा किया

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

लोरमी – लोरमी नगरपालिका अध्यक्ष पद व 18 वार्डो के पार्षद प्रत्याशीयों के द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यालय में नामांकन फार्म जमा कर कांग्रेस पार्टी ने जीत के दावे किये।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए जहाॅ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उपमुख्यमंत्री अरूण साव के नेतृत्व में अध्यक्ष एवं पार्षदो के शक्ति प्रदर्शन दिखाते ढ़ोल ताशा नगाड़ो व आतिशबाजी के साथ नामांकन जमा किया गया था, वही लोरमी कांग्रेस पार्टी के द्वारा भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए माॅ माहामाया देवी की पुजा अर्चना कर राजाबाड़ा से होते हुए मुख्य मार्ग एसडीएम निर्वाचन कार्यालय पहुॅचकर अध्यक्ष अनिल दास व सभी 18 वार्डो के प्रत्याशीयों ने नामांकन के अंतिम दिवस में जमा किये। वही इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल दास ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए एतिहासिक दिन रहा है अध्यक्ष सहित 18 पार्षदो के साथ हम शासक बनने नहीं सेवक बनने आये है सेवक के रूप में पहले भी नगर में सेवाये दे चुॅके है, जब से भाजपा की शासन आयी है भ्रष्टाचार बढ़ते जा रहा है। नगर में विकास अधुरा दिखायी दे रहा है सड़क का नाम गुणवत्ताहीन हो रहा है कुछ लोग बैठ कर मलाई खा रहे है सरकारी पैसा का बंटरबाट हो रहा है आवास, नगर विकास, विद्युत व्यवस्था हो या फिर जल प्रदाय की बाते सामाग्री हो उसमे लंबा खेल चल रहा है। मेरे पूर्व में कार्यकाल में किसी प्रकार से र्निविवाद रहा है मुझे आम लोगो से प्यार मिला है जनता का सेवक है और रहेगे।

कांग्रेस पार्षद के लिए इन्होने ने किया वार्डो नामांकन दाखिल

वार्ड क्रमांक 1 उत्तम ध्रुव, वार्ड क्रमांक 2 अनिता बघेल, वार्ड क्रमांक 3 सीमा मनीष त्रिपाठी, वार्ड क्रमांक 4 अनुराग दास, वार्ड क्रमांक 5 नकछेद जायसवाल, वार्ड क्रमांक 6 कृष्ण कुमार सोनी, वार्ड क्रमांक 7 शशांक वैष्णव, वार्ड क्रमांक 8 बुधराम निषाद, वार्ड क्रमांक 9 प्रियंका श्रीवास, वार्ड क्रमांक 10 अजय सिंह राजपुत, वार्ड क्रमांक 11 सीमा रोहित ध्रुव, वार्ड क्रमांक 12 धनंजय दुबे, वार्ड क्रमांक 13 अभिलाष जायसवाल, वार्ड क्रमांक 14 त्रिभुवन यादव, वार्ड क्रमांक 15 सालिक बंजारे, वार्ड क्रमांक 16 रमा अहिरवार, वार्ड क्रमांक 17 दुर्गा रजक, वार्ड क्रमांक 18 से बिन्दु यादव ने कांग्रेस पार्टी से पार्षद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किये।

निर्वाचन अधिकारी अजीत पुजारी ने बताया कि नगरपालिका परिषद लोरमी के निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार का नामंकन आया है और पार्षद पद के 48 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा किये है।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!