
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
मुंगेली – नगर पालिका परिषद लोरमी में उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन दिनांक 18 मार्च 2025 को कांग्रेस पार्टी द्वारा शशांक वैष्णव आपको अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया था। उपाध्यक्ष निर्वाचन नामांकन पत्र लिया गया तथा प्रस्तावक एवं सर्मथक द्वारा हस्ताक्षर कराकर फार्म जमा किया गया। नाम वापसी के समय आपके द्वारा भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस ले लिया गया। जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी निर्विरोध रूप से निर्वाचित हो गया। कांग्रेस पार्षद शशांक वैष्णव द्वारा किए गए इस कृत्य से पार्टी की गरिमा धूमिल हुई है एवं कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंचा है। शशांक वैष्णव पार्षद के इस कृत्य का लिखित प्रतिवेदन पर्यवेक्षक निर्वाचन नगर पालिका परिषद लोरमी, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी लोरमी एवं कांग्रेस पार्षदों द्वारा आपके निष्कासन की कार्यवाही किए जाने कि लिखित अनुशंसा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली को प्रेषित किया गया है। कमेटी के प्रतिवेदन एवं आपके इस कृत्य को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के अनुमोदन उपरांत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुशासन नियमों के तहत लोरमी नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद शशांक वैष्णव जी आपको तत्काल प्रभाव से छः वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
