
कलेक्टर ने किया लोरमी में स्वागत द्वार एवं कबीर भवन का निरीक्षण

मुंगेली, 18 सितम्बर 2025// कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आज लोरमी नगर पालिका क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोरमी नगर प्रवेश मार्ग पर बने स्वागत द्वार का अवलोकन किया तथा गुणवत्तापूर्ण भव्य स्वागत द्वार बनाने के साथ ही उसकी सौंदर्यीकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब है कि लोरमी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 में भव्य प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है।

कलेक्टर ने लोरमी स्थित कबीर भवन का अवलोकन किया और उसकी गुणवत्ता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। लोरमी नगर पालिका स्थित कबीर भवन का निर्माण एक करोड़ की लागत से किया जा रहा है। इस भवन के बनने से विभिन्न सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए भव्य एवं गरिमामयी स्थान प्राप्त होगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों का विकास और संरक्षण नगर की पहचान तथा नागरिकों की सुविधा से जुड़ा हुआ है। अतः निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025