प्राथमिक शाला गुनापुर में न्यौता भोजन का आयोजन
उपमुख्यमंत्री ने घँशु राजपूत को जन्मदिन की बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिये

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – छोटी-छोटी खुशियों को बड़ी करने में ज्यादा मजा आता है। शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में पूर्व पार्षद भाजपा नेता घँशु राजपूत के जन्मदिवस पर बच्चों के लिए न्यौता भोजन का आयोजन किया गया, न्यौता भोजन खाकर बच्चे खुश हो गए। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जन्मदिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए

आपको बता दें कि शासन की नई योजना के अंतर्गत स्कूलों में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, विद्यालय के सदस्य व अन्य लोग अपने जन्म दिवस, शादी की सालगिरह या अन्य खुशियों के अवसर पर बच्चों को न्यौता भोजन करा सकते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में भाजपा नेता व पूर्व पार्षद घँशु राजपूत अपने जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों को न्यौता भोजन के अंतर्गत मटर, पनीर, पुड़ी, खीर भोजन एवं केक की व्यवस्था किए। इस दौरान समस्त शालाओं के शिक्षक एवं बच्चों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर उन्होंने केक भी काटा।

घँशु राजपूत के जन्मदिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने रायपुर निवास में घँशु राजपूत से केक कटवाकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बधाई देतें हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए इस दौरान लोरमी नगरपालिका चुनाव प्रभारी किशोर राय भी उपस्थित रहे।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह ने कहा कि बच्चों को अत्यधिक पौष्टिक आहार परोसने के लिए सभी को अपनी खुशियों में ऐसा आयोजन करना चाहिए। छोटी-छोटी खुशियों को बड़ा बनाने में और ज्यादा आनंद आता है। भोजन खाकर सभी बच्चे बहुत खुश हो गए । ग्रामीण, पालक, शिक्षक एवं बच्चों ने एक साथ बैठकर भोजन किया।

नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, गुरमीत सलूजा,रवि शर्मा, बनवारी लाल अग्रवाल, शैलेन्द्र सलूजा, लेखराज सिंह ठाकुर, सुशील यादव, विश्वास दुबे, अमिताभ तिवारी,माधव तिवारी, हितेश सपरिया, महेंद्र खत्री, दुष्यंत खत्री, हरिकिशन खत्री, सोहन डड़सेना, अशोक शर्मा, नरेंद्र खत्री, चंदन मौर्य, आदित्य ध्रुव, रिक्की सलूजा, घनश्याम यादव, शिवशंकर यादव,अशोक जायसवाल, धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी, संजू यादव, विनय केशरवानी, देवेंद्र केसरवानी, भगवान सिंह राजपूत, अशोक राजपूत, संस्कार साहू , नरेंद्र पाटकर, दिलीप सिंह राजपूत, कृष्णा सिंह राजपूत, अभिजीत तिवारी, रघुनाथ सिंह, संतोष कुमार अरविंद पाण्डेय, रूपेश कुमार, रामनिवास राजपूत, वेद राजपूत, सरपंच रोहित गंधर्व, धनंजय, आशीष , शैलेन्द्र सिंह, अवधेश ,जयदीप, देवी सिंह, दुर्गेश, संदीप यादव, सीएमओ लाल जी चंद्राकर, मनोज जायसवाल , मयंक साहू, विनायक गर्ग, श्रवण ध्रुव , सतीश शर्मा, राकेश राजपूत सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।