छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के लिए राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने न्यौता दिया

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार को लेकर रक्षा मंत्री से केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की — बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार, भूमि हस्तांतरण और अधोसंरचना विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई

बिलासपुर – केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर के सांसद तोखन साहू ने नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सौजन्य भेंट कर बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट, चकरभाठा (बिलासपुर) के विस्तारीकरण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक के दौरान रक्षा मंत्रालय के अधीन लगभग 100 एकड़ भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित किए जाने का अनुरोध किया गया, जिससे एयरपोर्ट के विस्तार कार्य को शीघ्र गति मिल सके।
श्री साहू ने कहा कि भूमि उपलब्ध होते ही विस्तारीकरण कार्य को प्राथमिकता के साथ प्रारंभ किया जाएगा। इससे बिलासपुर और समीपवर्ती क्षेत्रों में हवाई संपर्क, व्यापारिक गतिविधियों और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
बैठक में एयरपोर्ट परिसर के निकट ‘इंडस्ट्रियल पार्क’ विकसित करने की संभावनाओं पर भी सकारात्मक विमर्श हुआ।
श्री साहू ने बताया कि यह पहल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी और उद्योगों के लिए बेहतर लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने नई दिल्ली में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी तथा उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से भी सौजन्य भेंट की।
राष्ट्रपति भवन में हुई बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने महामहिम को राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित किए जा रहे विकास, जनकल्याण और सांस्कृतिक गौरव से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा उन्हें छत्तीसगढ़ आगमन एवं 5 नवम्बर, नया रायपुर में आयोजित राज्योत्सव के समापन समारोह में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया।
माननीय राष्ट्रपति जी ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं, राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की तथा प्रदेश के विकास संबंधी विषयों पर मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव् साय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने माननीय उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन जी से भी मुलाकात की और उन्हें भी छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन समारोह में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया। माननीय उपराष्ट्रपति जी ने स्नेहपूर्वक छत्तीसगढ़ आगमन की सहमति प्रदान की, जिसे संपूर्ण प्रदेश के लिए गौरव, सम्मान और अपार हर्ष का क्षण बताया जा रहा है।
इन उच्चस्तरीय मुलाकातों को छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य और केंद्र के बीच सहयोग, विकास और सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025