
लोरमी- ग्राम पंचायत रहंगी भारतपुर में भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यावरण को समृद्ध बनाने के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी योजना “एक पेड़ मां के नाम” पर वृक्षा रोपण महोत्सव का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य समुंद सिंदराम तथा जनपद सदस्य रानी देवा मार्को सम्मिलित हुई। वर्षा विक्रम ठाकुर ने “एक पेड़ मां के नाम” मां को एक ऐसा प्रयास कहा जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है ।इस अभियान का उद्देश्य मां के नाम पर एक पेड़ लगाना और मां के नाम पर स्थाई स्मृति बनाना है।

जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा ।मां और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार है, इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य समुंद सिंदराम एक पेड़ मां की नाम का हिस्सा बने अपनी मां के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक पेड़ जरूर लगाएं कहकर प्रेरित किया गया। जनपद सदस्य रानी देवा मार्को ने पेड़ नहीं प्राण लगाबो नारा कहकर लोगों प्रेरित किया ।कार्यक्रम का सफल और प्रेरणादायी संचालन शिक्षक अभिजीत तिवारी के द्वारा किया गया।

स्वर्गीय मुनीराम साहू,स्वर्गीय मालिक राम साहू,स्वर्गीय मालिक राम साहू, स्वर्गीय फेकूराम कश्यप,स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी पोर्ते, इनकी स्मृति में वृक्षा रोपण ट्री गार्ड के साथ किया गया इसके अलावा जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम ठाकुर ,जिला पंचायत सदस्य समुंद सिंदराम , कुशल यादव ,राजकुमारी राजपूत,नम्रता कन्हैया वैष्णव के द्वारा भी वृक्षा रोपण ट्री गार्ड के साथ किया गया अतः इस अवसरपर, सरपंच प्रतिनिधि सुखमणि भगवान सिंह पोर्ते ,उपसरपंच प्रतिनिधि संध्या भोलाराम साहू ,सुनील शर्मा ,श्याम मुकुंद साहू,सचिव कुशल यादव, पंच रामावतार साहू,जीतराम कोशले, कृष्ण कुमार यादव, नारायण यादव,भागवत पात्रे,जीत कोशले,आशा राम साहू,रोजगार सहायिका राजकुमारी राजपूत,आवास मित्र रूपाली श्रीवास,शिवदास वैष्णव,राजकुमार पात्रे,तितरु साहू, कृष्णा साहू,महावीर साहू,यश साहू,शिवानंद साहू,संतराम साहू,सुदर्शन साहू ,सुभाष साहू,गोकुल साहू,रूपेश साहू,राजकुमार श्रीवास,विश्राम साहू,मालिक राम साहू,बड़ी संख्या नारीशक्ति तथा ग्राम वासी सम्मिलित रहे।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025