
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरुण साव अपने विधानसभा क्षेत्र लोरमी पहुचे जहां लोरमी में नगर पालिका के चुनाव में मतदान की स्थिति जानी,,वही उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुवे कहा कि नगर पालिका के दो वार्डो में निर्विरोध भाजपा जीत चुकी है16 वार्डो में पार्षद के लिए मतदान हो रहा है और सभी 18 वार्डों में अध्यक्ष के लिए मतदान हो रहा है जो रुझान जो उत्साह जनता में दिखा है निश्चित रूप से भारी बहुमत से हम अध्यक्ष का चुनाव जीतेंगे और सभी वार्डों में कमल खिलेगा और भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और लोरमी विकास की ओर आगे बढ़ेगा विकसित लोरमी का निर्माण होगा..

अमेरिका से आई युवती ने किया मतदान,,
लोरमी नगर पालिका में अमेरिका से आई कोमल खत्री ने मतदान किया,
वही मतदान करने के बाद कोमल ने सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और ये मेरे लिए गौरव की बात और आगे भी मझे मौका मिलता हैं तो मैं जरूर वोट डालने आउंगी…

उपमुख्यमंत्री ने लोरमी नगर पालिका के लिए हो रहे मतदान को लेकर जानकारी ली वही मीडिया से बात करते हुए 173 मतदान में मतदान केदो में जिस प्रकार से लंबी-लंबी लाइन लगी है लोग जिस प्रकार से घरों से निकल कर आ रहे हैं यह स्पष्ट बताता है कि मतदाता सुंदर शहर स्वच्छ शहर विकसित शहर बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए निकल कर आ रहे हैं और पिछले एक साल में हमने जो विकास के लिए काम किया है एक साल में विष्णु देव साय जी के नेतृत्व वाली सरकार ने जो मोदी की गारंटी पुरी की है उन सब के कारण जनता में भारी उत्साह है और इसलिए मतदान केन्द्रों में लंबी-लंबी लाइन दिख रही है लोग निकल कर आ रहे हैं वोट डालने के लिए 173 नगरी निकाय में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी कमल खिलेगा
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025