गौरव पथ निर्माण में लापरवाही पर सख्त हुए अध्यक्ष रोहित शुक्ला:ठेकेदार को नोटिस जारी के दिए निर्देश,समिति करेगी रोजाना कार्य की निगरानी

जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/नगर पालिका क्षेत्र में बन रहे गौरव पथ निर्माण कार्य में लगातार हो रही देरी और अनियमितताओं ने आखिरकार नगर पालिका प्रशासन को सख्त रुख अपनाने पर मजबूर कर दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति और गुणवत्ता संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ठेकेदार ने न केवल तय समय सीमा का उल्लंघन किया है, बल्कि कार्य की गुणवत्ता और भुगतान संबंधी शर्तों का भी पालन नहीं किया गया। ऐसे में अध्यक्ष श्री शुक्ला ने स्पष्ट कर दिया कि नगर पालिका किसी भी प्रकार की लापरवाही,देरी या अनुबंध उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगी।
अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने कहा
“गौरव पथ निर्माण कार्य शहर की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कार्य को तय समय और गुणवत्ता के साथ पूरा करें,अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अनुबंध रद्द किया जा सकता है।”
नगर पालिका प्रशासन ने इस मामले में आगे की कार्रवाई की तैयारियाँ भी शुरू कर दी हैं। यदि ठेकेदार तय समय में सुधार नहीं करता है, तो उसका अनुबंध रद्द कर किसी नए ठेकेदार को कार्य सौंपने पर विचार किया जाएगा।
इस निरीक्षण के दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री संजय यादव एवं शिवाजी वार्ड पार्षद सूरज यादव,इंजिनियर नेमीचंद वर्मा भी उपस्थित रहे।
निर्माण कार्य की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका की ओर से एक विशेष समिति का गठन भी कर दिया गया है। यह समिति प्रतिदिन निर्माण स्थल का निरीक्षण करेगी और प्रगति रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी ताकि कार्य समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जा सके।
नगरवासियों को उम्मीद है कि प्रशासन की इस सख्ती के बाद गौरव पथ निर्माण की रफ्तार बढ़ेगी और शहर को शीघ्र ही एक बेहतर एवं सुरक्षित मार्ग का लाभ मिलेगा।
- ऑपरेशन मजनू के तहत मनचले युवकों पर थाना लालपुर पुलिस की शख्त कार्यवाही, पुलिस ने निकाला मजनुओं का जुलुस - December 7, 2025
- पुलिस ने संदेही के पास से अवैध 14,00,000 /- (चौदह लाख रुपये) जप्त किये,अत्यधिक धनराशि खर्च की सूचना पर - December 7, 2025
- नवाडीह स्कूल में न्योता भोज: बच्चों ने चखा स्वादिष्ट भोजन, छात्रों को उपहार मिल चेहरे खिल उठे - December 6, 2025



