

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – लोरमी के लालपुर थानांतर्ग ग्राम चंदली में दो पक्षों में हुये खुनी संधर्ष में दोनों पक्षों से एक – एक युवक की मौत हो गयी है वही दोनो पक्षो से हुये घायलो का ईलाज लोरमी 50 बिस्तर मातृ शिशु हाॅस्पिटल में कराया जा रहा है। पुलिस धटनास्थल पहुॅचकर जाॅच में जुटी है फारेसिंक एक्सर्ट की मदद लिया जा रहा है। धटना स्थल में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहे। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है।
लोरमी नगर एवं आसपास क्षेत्र में अपराधिक धटनायें बढ़ती जा रही है ऐसे ही एक धटना सामने आया लोरमी के लालपुर थानांतर्गत ग्राम चंदली में दो पक्षो में हुये खुनी संधर्ष हुया जिसमें धटना में शंकर राज पिता सियाराम राज उम्र 35 वर्ष व सुनील यादव पिता गणेश यादव उम्र 26 वर्ष दोनो ग्राम चंदली निवासी की मौत हो गयी है वही संधर्ष में मारपीट में गोकुल राज पिता सियाराम 45 वर्ष, गणेश यादव पिता केजु यादव उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम चंदली गंभीर रूप से घायल हो गये है जिनका ईलाज लोरमी 50 बिस्तर मातृ शिशु हाॅस्पिटल में किया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना लालपुर अंतर्गत ग्राम चंदली में बीती रात को करीब 8 से 9 के बीच गणेश यादव व सुनिल यादव शराब के नशे में धुत होकर डंडा लेकर गाली गलौच कर रहे थे, जिस पर शंकर राज के द्वारा गाली गलौच करने से मना करने पर सुनील यादव व गणेश यादव हाथ में रखे डंडे से शंकर राज को मारने लगे शंकर को मारते देख उसे भाई गोकुल राज व गजानन राज हमारे भाई क्यो मारपीट कर रहे हो दोनो भाई डंडो से सुनील व गणेश को मारने लगे मारपीट इतना बढ़ गया कि मारपीट में शंकर राज व दुसरे पक्ष सुनील यादव की धटना स्थल में मौत हो गयी है। वही खुनी संधर्ष में गजानंद राज, गोकुल राज, गणेश यादव दोनो पक्षो के घायलों को लोरमी 50 बिस्तर मातृ शिशु हाॅस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद रिफर किया गया। वही धायल गजानन को उपचार किया जा रहा है।

वही खुनी संधर्ष के बाद ग्राम चंदली में काफी तनावपूर्ण सा हो गया था धटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल तैनात किया गया, वही दोनो पक्षो के उपर पुलिस कार्यवाही कर रही है जाॅच में जुट गयी है। धटना को देखते हुए पुलिस के द्वारा फाॅरेसिंक एक्सपर्ट की मदद लिया गया है।

एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि पुलिस बल तैनात किये थे अभी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, दोनो पक्षो के खिलाफ विधिवत कार्यवाही किया जायेगा, अपराध दर्ज कर लिया गया है।