
रक्तदान ही जीवनदान हैं
उपमुख्यमंत्री अरुण साव
मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी– जरूरत मन्द लोगों को फ्री में ब्लड देने के लिए देश के अमर शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन लोरमी के गुरुद्वारा भवन में श्रीराम सेवा समिति लोरमी के द्वारा लगवाया गया जिसमें 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके लोगों की जिंदगी बचाने का संकल्प लिया हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा रक्तदान महादान हैं और रक्तदान ही जीवनदान हैं रक्तदान करके हम लोगों की जिंदगी बचा सकते है मनुष्य को हमेशा रक्तदान के लिए जागरूक रहना चाहिए एवं मानवता की सेवा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए टीम के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल मोदी ने बताया कि जुलाई से ही रक्तदान महादान कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी देश के अमर शहीदों की स्मृति में 1 अगस्त को लोरमी के गुरुद्वारा भवन में यह कार्यक्रम हुआ शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया जिसे बिलासपुर सिम्स एवं मुंगेली जिला को दान कर दिया गया है जहां से सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को यह ब्लड बिल्कुल फ्री में दिया जायेगा इस कार्यक्रम में
पंजाबी समाज लोरमी
ऑटो पार्ट्स संघ लोरमी
प्रेस क्लब लोरमी
मनियारी क्रिकेट टीम लोरमी
राजीव गांधी महाविद्यालय लोरमी
राष्ट्रीय सेवा योजना लोरमी
बिलासपुर सिम्स बिलासपुर
ब्लड बैंक जिला अस्पताल मुंगेली इन सभी का सहयोग रहा एवं कार्यक्रम में
मनीष यादव दुर्गेश यादव अजय अहिरवार मनीष कश्यप कवि शशांक वैष्णव समीर पाठक धनंजय दुबे केशरवानी सत्या टंडन समर साहू दादूराम साहू राजेंद्र धुर्वे भोलाराम साहू विक्की गुप्ता मोनू प्रमोद कमलेश शैलू एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025