लोरमी – राजीव गाँधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी मे महाविद्यालयीन रेडक्रास समिति, महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, श्रीराम सेवा समिति लोरमी, जिला अस्पताल मुंगेली के संयुक्त तत्त्ववधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन 06 जनवरी को किया गया. इस संबंध मे महाविद्यालय के प्रो डॉ नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि रक्तदान शिविर के आरम्भ मे सर्वप्रथम सरस्वती पूजन, राजकीय गीत एवं राष्ट्रगान हुआ तातपश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के ध्रुवे ने विद्यार्थियों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त कोशिकाओं की पूर्ति होती है और नई, स्वस्थ कोशिकाएं बनती हैं. इससे शरीर की ताज़ा रक्त कोशिकाओं का उत्पादन बढ़ता है. रेडक्रास के संयोजक प्रो एन एस परसते ने कहा कि रक्तदान करने से हृदय रोग का खतरा कम होता है. रक्तदान करने से शरीर में आयरन का स्तर कम होता है, जिससे ऑक्सीडेटिव क्षति कम होती है एन एस एस के बालक बालिका इकाई के संयोजक डॉ आर एस साहू एवं प्रो निधि सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से रक्त प्रवाह में सुधार होता है और रक्त की चिपचिपाहट कम होती है, इससे रक्त के थक्के और स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है।
श्रीराम सेवा समिति लोरमी के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल मोदी ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि ऐसा करके आप कहीं किसी की जान बचा सकते हैं। डोनेट किए गए ब्लड को रोगियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें सर्जरी या फिर कैंसर जैसे उपचार के दौरान जरूरत पड़ती है। उदबोधन के पश्चात् रातदान आरम्भ हुआ जिसमे महाविद्यालय के प्रो डॉ आर एस साहू, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लोरमी इकाई के नरेश अग्रवाल दया राम साहू, मनीष साहू हर्ष साहू, प्रो गुरुदेव निषाद कामधेनु गौ सेवा समिति लोरमी के अध्यक्ष तथा शिवसेना लोरमी विधानसभा के अध्यक्ष रामलला श्रीवास सहित अनेक विद्यार्थियों दिव्या, संगीता, संतोषी, एकता, छत्रपाल, मनीष, मंजेशी, प्रिया, प्रियंका, सफूरा, संतोषी, सुजीता, ललित, गौरव, शिखर सहित 31 राकदाताओं ने रक्तदान किया. इस दौरान श्रीराम सेवा समिति के मुकेश जायसवाल मोदी, छत्रपाल जायसवाल, दुर्गेश यादव, अजय अहीरवार, सावन डडसेना,कवि केशरवानी, मनीष यादव समर साहू, जिला अस्पताल मुंगेली से, किरन सिंह, मुकेश गौतम, कमलेश जांगड़े, रोहित ध्रुव, रामबिहारी बघेल, पूनम राजपूत, धरोखा कुमार के साथ हीं आयोजन को सफल बनाने वाले राजा कश्यप, अमित साहू, रिंकू जायसवाल, ललित लाठिया, रानी कश्यप, के साथ हीं महाविद्यालय प्रो एस के जांगड़े, डॉ एच एस राज, पी पी लाठिया, प्रो महेन्द्र पात्रे, प्रो विवेक साहू, डॉ अर्चना भास्कर, प्रो हेमा आर टंडन, प्रो देवेंद्र जायसवाल, आर के श्रीवास्तव, प्रो अमित केवट, प्रो मनीष कश्यप, प्रो श्रेया श्रीवास्तव, प्रो सुषमा डहरिया, डॉ गंगा गुप्ता, पुणेश जायसवाल, नन्हूराम जायसवाल, गंगाराम जायसवाल, सुषमा उपाध्याय सोनू यादव, मुकेश यादव, अविनाश साहू, अनुराग श्रीवास, सुबुद्धि यादव, नरेन्द्र ध्रुव,आदि की उपस्थिति रही.