RECENT POSTS

श्रीराम सेवा समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 20 लोगो ने दिया रक्तदान

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी –  लोरमी शहर के गुरुद्वारा भवन में श्रीराम सेवा समिति के नेतृत्व में निशुल्क में जरूरत मन्द लोगों को ब्लड देने के लिए एवं गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों की मददहेतु पुलवामा हादसे में शहीद हुए देश के अमर जवानों की स्मृति में गुरुद्वारा भवन में रक्तदान शिविर लगवाया गया जिसमें 20 लोगों ने रक्तदान करके लोगों को जीवनदान देने की बात कही छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने फोन के माध्यम से समिति के इस रक्तदान के पहल को सराहनीय कदम बताया एवं हमेशा इस तरह के आयोजन करने के लिए शुभकामनाएं दिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर नगर निगम के पूर्व महापौर किशोर राय ने कहा कि रक्तदान महादान जिससे लोगों की जान बचाई जा सकती है जीवन मे हमेशा लोगों को रक्तदान करना चाहिए कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप मेंपंजाबी समाज लोरमीसरकारी जिला अस्पताल मुंगेली, मनियारी क्रिकेट टीम 11 लोरमी, प्रेस क्लब लोरमी, मोबाईल संघ लोरमी, सब्जी मार्केट संघ लोरमी, राजीव गांधी महाविद्यालय परिवार लोरमी कॉलेजराष्ट्रीय सेवा योजना लोरमी ये सभी समिति इस नेक में लगी हुई थी ताकि इस अवसर पर धनीराम यादव महाजन जायसवाल सुशील यादव मुकेश राठौर विश्वास दुबे शशांक वैष्णव मुकेश मोदी मनीष यादव दुर्गेश यादव अजय अहिरवार कवि केशरवानी छत्रपाल जायसवाल समर साहू एवं सभी रक्तदाता उपस्थित थे

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS