RECENT POSTS

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नशे के सौदागरों के खिलाफ ,698 नग प्रतिबंधित कैप्सूल एक स्विफ्ट कार,मोबाइल सहित नगदी जप्त

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

♦️ अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 698 प्रतिबंधित कैप्सूल जप्त

बिलासपुर जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करते हुए थाना कोनी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

🚔 गिरफ्तार आरोपी :

आरिफ़ मोहम्मद पिता स्व. वाजिद मोहम्मद
उम्र 24 वर्ष, निवासी महामाया पारा, घुटकू थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ.ग.)

साथ ही आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर दवाई दुकान संचालक — निशांत गोस्वामी पिता विजय कुमार को भी गिरफ्त में लिया गया है।

📜 घटना का विवरण :

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में जिले में फैल रहे नशीले पदार्थों के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

दिनांक 12.10.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति स्विफ्ट कार में अवैध नशीली कैप्सूल लेकर बिलासपुर से घुटकू की ओर जा रहा है। तत्पश्चात मुख्य मार्ग घुटकू में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया तथा तलाशी लेने पर:
• 698 नग नशीली कैप्सूल
• 01 स्विफ्ट कार
• 01 मोबाइल फोन
• ₹300 नगद

जुमला क़ीमती ₹3,14,837/- बरामद कर पुलिस हिरासत में लिया गया।

⚖️ आगे की कार्यवाही :

आरोपियों के विरुद्ध संज्ञेय अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है। साथ ही पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों तक भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आजा ही में आयोजित SP-Collector Conference में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि —
“मिशन मोड में पुलिस मादक पदार्थों के तस्करों और उनके नेटवर्क के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाएँ।”

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS