
नन्देश्वर आश्रम बरपाली में पूज्य स्वामी श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद जी महाराज के द्वारा भगवान भोलेनाथ जी का रुद्राभिषेक किया गया। श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंद परमहंस महाराज जी के प्रिय शिष्य श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी का रुद्राभिषेक कार्यक्रम पर प्रातः 9.00 बजे नन्देश्वर आश्रम बरपाली पहुँच कर सर्वप्रथम रामकुटी में चरण पादुका पूजा किए,तत्पश्चात भगवान भूतभावन भोलेनाथ जी की जलाभिषेक किए। पूज्य स्वामी जी के द्वारा 33 आश्रमों का संचालन किया जा रहा है,उन्ही आश्रमो में से एक नन्देश्वर आश्रम बरपाली भी है,परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंद महाराज जी की पावन धूलि से देवभूमि बना ग्राम बरपाली के प्राचीन तालाब के टत पर बसा यह आश्रम क्षेत्रावासियों के लिए आस्था का केन्द्र बना हुआ है ।

यहाँ भूमि खनन से मुर्तियों का अवशेष प्राप्त होता है।इस गांव का नाम भगवान शिव एवं माता पार्वती के नाम पर पड़ा है कहा जाता है की माता पार्वती तपस्या कर भगवान शिव को बर रूप में पाया था इसी लिए बरपाली नाम पड़ा और ये भी कहा जाता है की भगवान शिव जी का नंदी बैल का मुख्य स्थान है इसी शिवकुंड तालाब में नंदी जी पानी पिया करते थे। इस कार्यक्रम में अपनी अपनी मनोरथ पूर्ण करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

स्वामी जी अपने अमृतवचन में कहा की भगवान शिव की महिमा अनंत और अपार है। उनकी महिमा का गायन कोई नहीं कर सकता। भगवान सदाशिव भोलेनाथ की महिमा का विस्तृत वर्णन शिव पुराण में मिलता है किन्तु महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित 18 पुराणों में कोई भी ऐसा पौराणिक ग्रंथ नहीं है जिसमें भगवान शिव की महिमा से संबंधित कोई प्रसंग उपस्थित न हुआ हो। पूजन होने के पश्चात पार्थिव शिवलिंग का माँ अर्पणा नदी में विसर्जन बड़ी ही धूम धाम से किया गया ।उसके बाद भंडारे में सभी श्रद्धालु भक्त प्रसाद ग्रहण किये। इस शुभ अवसर पर सभी आश्रमों में से श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे, जिनमे गणेशपुरी करिआम आश्रम,सत्कर्म कूटी आश्रम सेमरी,हनुमानगढ़ी आश्रम कुरुवार,अपर्णा गंगा आश्रम सोनसाय नवागाँव, श्री सिद्ध बाबा आश्रम बिचारपुर लोरमी,कोंचरा आश्रम एवं सेवा समिति से सदस्य आदि।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025