
उफनती नदियों, पहाड़ और जंगल पार कर शिवभक्ति में लीन भावना बोहरा ने कांवड़ियों संग गौरकांपा तक पूरी की यात्रा, डॉ. रमन सिंह ने दी शुभकामनाएं
पंडरिया विधायक भावना बोहरा शिवभक्ति के जज़्बे के साथ लगभग 300 कांवड़ यात्रियों के संग माँ नर्मदा मंदिर अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक की 151 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा पर निकली हैं। यात्रा के तीसरे दिन उन्होंने लम्हनी से वन ग्राम महमाई तक का कठिन सफर तय किया। बारिश के कारण उफनती नदी से बाधित रास्ते ने भी उनकी आस्था को नहीं डिगाया। महमाई में रात्रि विश्राम के बाद सभी श्रद्धालुओं ने नदी की पूजा कर गौरकांपा के लिए प्रस्थान किया।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने फोन पर भावना बोहरा से बात कर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और सभी कांवड़ियों का उत्साहवर्धन किया। यात्रा में खुड़िया चौक, दुल्लापुर, डोंगरिया, डिंडौरी, नवरंगपुर, राम्हेपुर और गौरकांपा में लोगों ने ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और जयघोष से जोरदार स्वागत किया।

विधायक बोहरा ने कहा कि यह यात्रा छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि, जनता की शांति और सनातन संस्कृति के गौरव को समर्पित है। शिवभक्ति की अदम्य आस्था, कठिन मार्ग, घने जंगल, पहाड़ी रास्तों और उफनती नदियों को पार करते हुए श्रद्धालुओं का जोश पहले दिन जैसा ही बना हुआ है। उन्होंने यात्रा मार्ग में मिले समर्थन और आत्मीय स्वागत के लिए सभी ग्रामवासियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक व हिन्दू संगठनों के प्रति आभार जताया।
यह कांवड़ यात्रा केवल भक्ति नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाला एक सांस्कृतिक पर्व बन चुकी है, जो लोक आस्था, परंपरा और सेवा भाव का प्रतीक है।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025