लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़

अखिल भारतीय स्मार्ट गर्ल्स फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता राजनांदगांव में मुंगेली जिले के खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन संजीवनी कुर्रे बनी अंडर 9 उपविजेता

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

मुंगेली – ऑल इंडिया चैस फेडरेशन के मार्गदर्शन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वाधान में एआईसीएफ स्मार्ट गर्ल्स फीडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा का आयोजन 18 से 22 दिसंबर तक राजनांदगांव के अग्रवाल सभा भवन में आयोजित किया गया। इस स्पर्धा में भारत के 12 राज्यों से कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें मुंगेली जिले से 20 बालिकाओं ने भाग लेकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिनके आधार पर उन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। अंडर -09 वर्ग में संजीवनी कुर्रे उपविजेता रही अन्य खिलाड़ियों में श्रद्धा कुर्रे, अनिष्मा एक्का,लेखनी साहू, नीलम महिलांगे, कृतिका बंजारा,नंदनी मार्को,तपस्या घृतलहरे, सोनाक्षी कुर्रे, दीपिका लकड़ा, प्रिया बंजारा, रूप कुमारी मरावी, अमीषा धुर्वे, लिखेश्वरी भास्कर, काव्या सिंह कुर्रे, आराध्या जायसवाल, अंकिता घृतलहरे, ममता कुर्रे, अश्वनी कुर्रे एवं ज्योति बांधे थी । टीम के मैनेजर  सुबोध कुमार सिंह एवं कोच- ओमप्रकाश वन्दे थे तथा अभिभावकों में  कामता प्रसाद कुर्रे एवं अभिषेक जायसवाल थे। खिलाडियों के इस बेहतर प्रदर्शन हेतु शतरंज संघ के सरछक रवि शर्मा , विजय अग्रवाल, चेयरमैन  विजय वर्मा, उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा एवं विशिष्ट सदस्य के रूप में सूर्यकांत शर्मा, युगल किशोर राजपूत अजय बघेल, अरविंद पांडेय, मुकेश राठौर ने बधाईया व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!