
पानी मोटर पम्प चोरी कीमत लगभग 20000 रु के आरोपी को बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार
धारा 303(2) BNS
नाम आरोपी – 1- कमल उर्फ़ जकलू यादव पिता दुकालू यादव उम्र 40 वर्ष निवासी नगोई भदरापारा चौकी बेलगहना
विवरणः- मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.03.2025 को प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया की उसके खेत प्लाट में लगे हुए सबमर्सिबल पंप को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है की प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बेलगहना में धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया मामले में विवेचना दौरान संदेही कमल उर्फ़ जकलू यादव निवासी नगोई को पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया. जो अपने मेमोरेंडम में ग्राम नगोई खेत प्लाट से पानी मोटर पंप को चोरी कर अपने घर में छुपा कर रखना बताएं. उक्त सम्बन्ध मे तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया व टीम गठित कर आरोपी कमल उर्फ़ जकलू यादव के घर जाकर उसके कब्जे से एक नग सबमर्सिबल पंप तथा घटना मे प्रयुक्त सायकल को बरामद कर जप्त किया गया.
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025