बालक मंडली ने बड़े धूमधाम के साथ अशोक नगर एकता कॉलोनी में जन्माष्टमी पर्व मनाया

आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया लोगों में भगवान के जन्मोत्सव को लेकर काफी उत्साह देखा गया
बिलासपुर /हर साल भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। आज मठों, मंदिरों व सभी जगहों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी पर अमृतसिद्धि और सर्वार्थसिद्धि का अद्भुत योग के साथ ही वृद्धि, ध्रुव, श्रीवत्स, गजलक्ष्मी, ध्वांक्ष और बुधादित्य योग भी बन रहा है। जो बहुत शुभ माना जाता है। ये 6 संयोग इस पर्व को और भी खास बना रहे हैं। इस जन्माष्टमी पर अशोक नगर एकता कॉलोनी में बालक मंडली के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम के साथ बालक मंडली एवं समस्त मोहल्ले वासियों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से तन्मय रजक ने प्रथम पुरस्कार 101 रुपए प्राप्त किया तथा दूसरा पुरस्कार मोनिका पाटनवार ने 51 रुपए प्राप्त किया तथा कान्हा कश्यप को तीसरा पुरस्कार 21 रुपये बालक मंडली ने पुरस्कार के रूप में दिया

बालक मंडली के अध्यक्ष ओम यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बतया की जन्माष्टमी पर्व का कार्यक्रम लगातार दूसरे वर्ष संपन्न हुआ है तथा आपसी सहयोग एवं कुछ मोहल्ले वासियों के सहयोग से अंतिम रूप दिया गया है आगे भी हमारे द्वारा छोटे-मोटे कार्यक्रम करते रहेंगे सभी बालक मंडलियों को मेरी तरफ से एवं मोहल्ले वासियों को मेरी तरफ से जन्माष्टमी की बधाई देता हु हर कार्यक्रम में सहयोग की अपेक्षा करता हूं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे अध्यक्ष ओम यादव महासचिव कान्हा कश्यप सचिव अंश यादव सदस्य ,तन्मय रजक , प्रतीक रजक, तमन्ना रजक, अर्जुन यादव, जय मानिकपुरी, अंकुर मिश्रा ,सुधा पटेल, अमन यादव,


- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025