RECENT POSTS

लोरमी के अविनाश सिंह ने एमडी फॉरेंसिक मेडिसिन में सफलता प्राप्त कर जिले का किया नाम रोशन

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – मुंगेली जिले के एक होनहार युवा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में जिले का एक बार फिर लोरमी का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है। दरअसल जिले के लोरमी तहसील अंतर्गत साल्हेघोरी के रहने वाले स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दीप सिंह ठाकुर के सुपुत्र अविनाश सिंह ठाकुर जिनकी 12वीं तक की पढ़ाई लोरमी के स्कूल में हुआ है। जो स्व० बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जगदलपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद MD फॉरेंसिक मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे थे, जो अब स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत फोरेंसिक एक्सपर्ट के रूप में प्रदेश में सेवा देंगे। वही इसको लेकर डॉक्टर अविनाश सिंह ने बताया कि उन्होंने इसके लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत की है जहां वे गुरुजनों और बड़ो के आशीर्वाद से अब एमबीबीएस के बाद एमडी फॉरेंसिक मेडिसिन पर सफल हुए हैं, अब वे प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे। इस उपलब्धि को लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर है तो वही क्षेत्रवासी एमबीबीएस एमडी फॉरेंसिक मेडिसिन बनने बधाई भी दे रहे हैं।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS