चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री ने व्यापारियों से स्वदेशी उत्पाद बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की अपील की

आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू आज विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए
केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने संसदीय कार्यालय, बिलासपुर में जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

चैंबर ऑफ कॉमर्स बिलासपुर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साहू ने एक निजी अस्पताल में आयोजित छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। अपने संबोधन में उन्होंने व्यापारिक समुदाय के योगदान की सराहना की और कहा कि विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनावों में व्यापारियों ने हमेशा सहयोग दिया है। उन्होंने चैंबर के नए पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण की बधाई दी और चैंबर को प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। श्री साहू ने रेलवे स्टॉपेज को एक ऐतिहासिक तोहफा बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने व्यापारियों की बड़ी मांग को गंभीरता से लिया। इसके परिणामस्वरूप 52 ट्रेनों का ठहराव संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर सुनिश्चित किया गया। इसे व्यापारिक समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक सफलता बताया गया।
अपने संबोधन में मंत्री साहू ने कहा कि व्यापारियों का उद्देश्य सिर्फ लाभ कमाना नहीं होना चाहिए, बल्कि प्रदेश और समाज की प्रगति में योगदान देना भी जरूरी है। उन्होंने व्यापारिक समुदाय से अपील की कि वे स्थानीय कारीगरों, छोटे उद्यमियों और युवा व्यापारियों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने जोर देकर कहा, “जब हम स्वदेशी उत्पाद खरीदते हैं, तो हम सिर्फ एक वस्तु नहीं बल्कि एक परिवार का भविष्य सुरक्षित करते हैं।”

क्षत्रिय राठौड़ समाज का शपथग्रहण एवं विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह
श्री साहू ने क्षत्रिय राठौड़ समाज के शपथग्रहण एवं विद्यार्थियों के प्रतिभा सम्मान समारोह में भी शिरकत की और समाज के नए पदाधिकारियों को बधाई दी। साथ ही, समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, जिससे युवा वर्ग में शिक्षा और समाज सेवा के प्रति उत्साह बढ़ा।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025