लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |
लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |

RECENT POSTS

होली मिलन समारोह में होली गीतों में झूमे अरुण साव व कार्यकर्ता, नगाड़ा बजाते गीत गाये

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी- मंगलम भवन में भाजपा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में क्षेत्र के लाडले विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण स्वामी होली मिलन समारोह में जमकर होली खेली एवं होलियाने अंदाज में मुरली बजाए गाना गाकर जमकर थिरके। 

कार्यक्रम में अरुण साव ने नगाड़ा बजाकर कार्यकर्ताओं का दिल जीता।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आप सब मेरे निमंत्रण आये है,इसके लिये स्वागत एव अभिनंदन करता हूं। हम सब केवल होली के मस्ती में पुरे लोरमी के परिजन इक्ट्ठा हुये है, परिवार में हम जिस तरह होली मनाते हैं वैसे ही लोरमी परिवार होली मिलन समारोह का आनंद लेंगे। मैं आपके घर का सदस्य हूँ, होली का त्योहार भाईचारा का त्योहार है। मिलने जुलने का त्योहार है,खुशियों का त्योहार है। हम सब मिलकर लोरमी क्षेत्र की विकास की दिशा में कार्य करेंगे।

 अरुण साव के कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर जमकर आतिशबाजी एवं फूल व रंग उड़ेलकर स्वागत किया गया।

इस अवसर अरुण साव ने गरिमा दिवाकर के साथ मुख मुरली बजाय गाना गाकर माहौल बनाये। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ नगाड़ा बजाकर फाग गीत का गाकर होलियाना अंदाज में नजर आए। इस किशोर राय, जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, धनीराम यादव, गुरमीत सलुजा, विक्रम सिंह, विनय साहू, रामेश्वार बंजारे, राकेश दुबे, रवि शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शांति देवचरण भास्कर, नपा अध्यक्ष सुजीत वर्मा, सुशील यादव, लेखराज सिंह, राजेन्द्र साहू, दिनेश कश्यप, प्रदीप मिश्रा, दिनेश साहू, ओंकार खत्री,  महेन्द्र खत्री, महाजन जायसवाल,निरंजन अग्रवाल  बनवारी अग्रवाल, राकेश छाबडा, विश्वास दुबे, उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, घंशु राजपुत, रवि शुक्ला, अविष यादव, धर्मेंद्र गिरी, अभिषेक पाठक, अशोक जायसवाल, रिक्की सलुजा, नरेन्द्र खत्री, भूपेंद्र ठाकुर, सोहन डड़सेना, शिवशंकर यादव, पूर्णिमा यादव, आरती धीमर, आलोक शिवहरे, संगीता ध्रुव, धारनी राजपूत, पुष्पा यादव,  शैलेन्द्र सलुजा, नितेश अग्रवाल, अनिल सलुजा, अशोक शर्मा, अमिताभ तिवारी, श्रेय त्रिपाठी, सुरेश श्रीवास, विकास केशरवानी, दुष्यंत खत्री, हितेश सापरिया,  पीयुष साहू, मुकेश जायसवाल, सुरेश जायसवाल, माधव तिवारी, घनश्याम खत्री, मुकुल तिवारी, मोटु गुप्ता, पवन गुप्ता, सुरज रजक,  देवेन्द्र केशरवानी, कमलेश श्रीवास, एसडीएम अजित पुजारी,  बीएमओ डॉ जीएस दाऊ, बीइओ डीएस राजपूत, सीएमओ लाल जी चन्द्राकर, विष्णु रजक, नुतन दुबे, विनय साहू, जुगनुु साहू साथ ही अधिकारी कर्मचारी प्रेस क्लब के पत्रकार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS