लोरमी नगरपालिका के विकास कार्यों हेतु 20 करोड़ 98 लाख 82 हजार की स्वीकृति – उप मुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति नगर वासियों ने जताया आभार


जितेन्द्र पाठक
लोरमी – नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद लोरमी क्षेत्र के विभिन्न अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए ₹20.98 करोड़ (2098.82 लाख रुपए) की राशि स्वीकृत की गई है । यह स्वीकृति राज्य के उप मुख्यमंत्री, भारसाधक मंत्री नगरीय प्रशासन तथा स्थानीय विधायक अरुण साव के प्रयासों से प्राप्त हुई है ।
विभाग द्वारा दिनांक 07 नवम्बर 2025 को जारी आदेश अनुसार, लोरमी नगर के विभिन्न वार्डों में निम्नलिखित प्रमुख कार्यों की स्वीकृति दी गई है —
• वार्ड क्रमांक 6 में खेल परिसर (स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) का निर्माण
• वार्ड क्रमांक 17 में तुलासाघाट सौंदर्यीकरण कार्य
• वार्ड क्रमांक 8 में गांधीडीह तालाब सौंदर्यीकरण कार्य
• वार्ड क्रमांक 1 में शिव घाट सौंदर्यीकरण कार्य
• मेला ग्राउंड विस्तारीकरण कार्य
• वार्ड क्रमांक 13 में डीन्डोल रोड से माँ समलाई टेंट हाउस तक स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य
• वार्ड क्रमांक 6 में शुभ पेट्रोल पंप से SLRM सेंटर से तहसील चौक तक स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य
• वार्ड क्रमांक 14 में रेस्ट हाउस से महरपुर रोड तक स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य
• वार्ड क्रमांक 15 में रेस्ट हाउस से ढोलगी चौक तक स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य
• वार्ड क्रमांक 16 में दुर्गा मंच से तुलसाघाट तक स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य
• वार्ड क्रमांक 12 में कोतरी नाला से माँ समलाई टेंट हाउस तक फुटपाथ निर्माण कार्य
• वार्ड क्रमांक 6 में शुभ पेट्रोल पंप से SLRM सेंटर तक फुटपाथ निर्माण कार्य
• वार्ड क्रमांक 13 में नहर रोड पर फुटपाथ निर्माण कार्य
• विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइट हेतु केबल विस्तार कार्य
• वार्ड क्रमांक 12 में कोतरी नाला से माँ समलाई टेंट हाउस तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
विदित हो कि उक्त सभी कार्यों की मांग नगरवासियों द्वारा लम्बे समय से की जा रही थी । इन कार्यों से न केवल लोरमी शहर की सौन्दर्यता में वृद्धि होगी, अपितु नागरिकों को नई सुविधाएँ एवं सुरक्षित आवागमन का लाभ भी मिलेगा । इन कार्यों से लोरमी नगर के सौंदर्य, सुविधा एवं सुगमता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी ।
नगर पालिका परिषद लोरमी के अध्यक्ष सुजीत वर्मा ने इस ऐतिहासिक स्वीकृति के लिए उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक अरुण साव के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि लोरमी नगर के गठन के 40 से अधिक वर्षों के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी राशि एक साथ विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हुई है । यह ऐतिहासिक कदम है जो शहर को व्यवस्थित, सुन्दर एवं सुविधा-संपन्न बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
लोक निर्माण विभाग के सभापति विश्वास दुबे ने नगरवासियों की ओर से उप मुख्यमंत्री अरुण साव को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वीकृत सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा, ताकि लोरमी नगर एक आदर्श नगर के रूप में विकसित हो सके, यह स्वीकृति लोरमी नगर के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।
- जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी बने विश्वास दुबे, सोशल मीडिया सह संयोजक के लिए देवेन्द्र केशरवानी को मिली जिम्मेदारी - December 2, 2025
- प्रदेश संयोजक बने लोरमी के किसान पुत्र फौजी संतोष साहू - December 2, 2025
- छत्तीसगढ़ राज्य शालेय शतरंज़ 19 वर्ष बालक – बालिका टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप बेंगळूरू , कर्नाटक के लिए रवाना - December 2, 2025




