
असमाजिक तत्वो का लगा रहता है जमघट, लगातार सामने आ चुकी है घटनाएं
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – लोरमी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 4 शीतला मंदिर के पास खड़े मारुति आर्टिका चार पहिया वाहन को असमाजिक तत्वो ने रात को आग लगा दिए है, वाहन मालिक ने रात में थाने में लिखित शिकायत किया ।
लोरमी में खड़ी वाहन में आगजनी के मामले सामने आते रहते है एक बार फिर एक चार पहिया वाहन में आगजनी का मामला सामने आया है। मामला लोरमी थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 का है जहां शीतला मंदिर के पास खड़ी मारुति आर्टिका वाहन क्रमांक सीजी 10 बीटी 1376 को 25 व 26 अप्रैल दरमियान रात्रि करीब 2 बजे के आसपास अज्ञात असमाजिक तत्वो के द्वारा आग लगा दिया गया । रात्रि में काम से वापस आ रहे कुछ लोगो के द्वारा वाहन में आग लगे देख वाहन चालक को सूचना दिए जहाँ आसपास लोगों के द्वारा मिलकर नदी से पानी लाकर आग को बुझाया गया।

रात में शादिनसे आकर वाहन खड़ी कर घर गया था वाहन चालक
आपको बता दे कि आर्टिका वाहन सीजी 10 बीटी 1376 जो कि अयोध्या प्रसाद तिवारी की गाड़ी जिसे लोरमी वार्ड 4 निवासी करन लोहार चलाता था रात में शादी से आने के बाद प्रतिदिन की तरह वाहन चालक करन लोहार शीतला मंदिर के पास वाहन को 25 अप्रैल रात्रि करीब 12 से 1 बजे के बीच गाड़ी को खड़ी कर अपने घर चला गया, कुछ देर बात मोहल्ले से गुजर रहे काम से वापस आ रहे देखा गया कि गाड़ी में आग लगी हुई थी जिसकी सूचना चालक करन लोहार को दिए आसपास लोगो के साथ मिलकर आग को बुझाए। चालक ने आग की घटना वाहन मालिक अयोध्या प्रसाद को दिए जहां रात्रि में ही वाहन में आगजनी की घटना की सूचना लोरमी थाने में दिए।

असमाजिक तत्वो के रहते है हौसले बुलंद
आपको बता दे कि लोरमी वार्ड क्रमांक 4 में असमाजिक तत्वो का डेरा लगा रहता है आये दिन कई घटना भी हों चुकी चार पहिया व दो पहिया वाहन में तोड़फोड़ की घटना भी हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई पकड़ा नही जा सका है। अब ये आगजनी की घटना को किसने किया है ये अब पता लगाया जाएगा। वही आये दिन असामाजिक तत्वों को लेकर वार्ड वासी भी काफी परेशान रहते शिकायत के बाद भी आज तक कुछ नही होता है मामूली धारा लगाकर कार्यवाही कर उन्हें छोड़ दिया जाता है। वही असमाजिक तत्वो के द्वारा सीधा कहा जाता है थाने कही भी शिकायत कर लो पैसा देकर हम झूट जायेगे की बाते कहते रहते है जिससे शिकायत करने वाले के भी हौसले टूट जाते है, शिकायत नही होने ओर असमाजिक तत्वो के हौसले और बुलंद हो जाते है।