RECENT POSTS

पशु तस्करी: रतनपुर पुलिस द्वारा ओड़िशा के कोमना क्षेत्र से पशु तस्करी में उपयोग में लाये जाने वाले 03 वाहनों को किया जप्त

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal


रतनपुर पुलिस द्वारा फरार पशु तस्करों पर की जा रही कार्यवाही ओडिशा के कोमना क्षेत्र जिला नुआपाड़ा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार
आरोपी वाहन स्वामी के कब्जे से पशु तस्करी में उपयोग में लाये जाने वाले 03 वाहनों को किया जप्त
अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी


गिरफ्तार आरोपी

गुरूवेन्द्र नागरची पिता गौकरण नागरची उम्र 29 वर्ष निवासी हसदा थाना अभनपुर, जिला रायपुर हाल मुकाम कटोरा तालाब थाना सिविल लाईन जिला रायपुर छ0ग0 ।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना रतनपुर में मोबाईल से सूचना मिला कि रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग से रतनपुर की ओर आ रही आयशर वाहन क० सीजी 04 ••••••में बिना चारा पानी के मवेशियों को ठूंस ठूंसकर भरकर कत्लखाना उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रहा है, कि सूचना पर पूर्व में रेड कार्यवाही कर करने पर कुल 17 नग मवेशी जिसमें 02 नग भैंसा मृत अवस्था में कीमती करीबन 595000/- रूपये, 01 आयशर वाहन क्र० सीजी 04 पीटी 8078 कीमती करीबन 1000000/- रूपये को जप्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  रजनेश सिंह (आईपीएस)के द्वारा मामले में इण्ड-टू-इण्ड कार्यवाही करने हेतु निदेर्शित करने पर मामले संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही है। आरोपियों की पता तलाश दौरान पूर्व में जप्त वाहन के वाहन स्वामी के द्वारा अपनी वाहन का प्रयोग पशु तस्करी में किये जाने तथा छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश व ओडिशा के बुचड़खानों में पशुओं को उक्त आरोपी के वाहन में पहॅुचाये जाने की सूचना पर आरोपियों की थाना रतनपुर पुलिस टीम द्वारा लगातार पतातलाश की जा रही थी। आरोपी वाहन स्वामी गुरूवेन्द्र नागरची के ओडिशा के उद्धवन,कोमना जिला नुआपाड़ा में होने की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के नेतृत्व में टीम ओडिशा रवाना हुई थी। जहाँ से आरोपी वाहन स्वामी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 03 नग वाहन (01 पिकअप व 02 माजदा) को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।


उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक मेलाराम कठौतिया, सउनि दिनेश तिवारी, प्र0आर0 दिनेश कांत, आर. हितेन्द्र लोनिया ,आर.महादेव कुजूर,आर. योगेश पांडे,आर.अविनाश शर्मा,आर.मुकेश सूर्यवंशी,आर.पृथ्वीराज सिंह का विशेष योगदान रहा।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS