➡️ मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन बाज’’ के दौरान शराब तस्करी करने वाले के विरूद्ध किया गया कार्यवाही
➡️ थाना जरहागांव क्षेत्र में अवैध देशी शराब परिवहन करते एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
➡️ आरोपी छवि कोशले के कब्जे से 39 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त मो.सा. क्रमांक सीजी-28 क्यू-8013 जुमला कीमती 53,120 रूपये को किया गया जप्त
➡️ शराब तस्कर के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर किया गया कार्यवाही

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
मुंगेली पुलिस अधीक्ष
क भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध *‘‘ऑपरेशन बाज’’* अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लालपुर एस.आर. धृतलहरे से कुशल मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना जरहागांव पुलिस को दिनांक 14.06.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने कब्जे में देशी मदिरा शराब रखकर मोटर सायकल से ग्राम ठकुरीकापा तरफ से शराब परिवहन करते जा रहा है, कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर ग्राम ठकुरीकापा मेन रोड बनिया तालाब के पास पकड़े, जिससे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम छवि कोशले पिता सैमदास कोशले उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम ठकुरीकापा थाना जरहागांव का होना बताया, जिसके कब्जे से एक नीले रंग के प्लास्टि बोरी (डिटर्जेंट पाउडर लिखा हुआ) में 39 पाव देशी मदिरा शराब कीमती 3,120 रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी-28 क्यू-8013 कीमती 50,000 रूपये जुमला कीमती 53,120 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साइबर सेल मुंगेली, सउनि. मनकराम ध्रुव, प्रआर. नोखेलाल कुर्रे, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लाकेश राजूपत, लक्ष्मण यादव, परमानंद यादव, आरक्षक भेषज पाण्डेकर, राकेश बंजारे, परमेश्वर जांगड़े, हेमसिंह एवं अजय शिवहरे का सराहनीय योगदान रहा।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025