थाना सरगांव क्षेत्रांन्तर्गत हाइवे रोड मे अधिक मात्रा मे ज्वलनशील पदार्थ डीजल रखने व खरीदी बिक्री करने वाले ढाबा संचालकों पर की गई कार्यवाही

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – दिनांक 13 दिसम्बर को थाना सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे मे ढाबा संचालकों के द्वारा अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा मे ज्वलनशील पदार्थ डीजल भंडारण कर रखा गया है, सूचना पर पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के द्वारा डीजल भंडारण का पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशत करने व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पथरिया नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन पर साइबर सेल व थाना सरगांव पुलिस स्टॉफ के द्वारा संयुक्त रूप से मुखबीर व साइबर सेल की तकनीकी सहायता लेकर नेशनल हाईवे 30 पर मेन रोड वर्मा ढाबा व महावीर ढाबा मे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जिस पर वर्मा ढाबा संचालक शिवप्रसाद वर्मा पिता छेदीलाल वर्मा उम्र 40 वर्ष साकिन मोहभट्ठा थाना सरगांव जिला मुंगेली छ.ग. के कब्जे से अत्यधिक मात्रा मे ज्वलनशील पदार्थ डीजल 150 लीटर एवं महावीर ढाबा के संचालक ईश्वर गुप्ता पिता राजकुमार गुप्ता उम्र 23 वर्ष साकिन भरारी से 200 लीटर ज्वलनशील पदार्थ डीजल मिला, दोनो व्यक्तियो को अत्यधिक मात्रा मे ज्वलनशील पदार्थ डीजल रखने के संबंध व खरीदी बिक्री करने के सम्बन्ध मे वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया, जो दस्तावेज नही होना बताये जिस पर आरोपी शिवप्रसाद वर्मा व ईश्वर गुप्ता से कुल 350 लीटर डीजल जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 96/24, 97/24 धारा 287 बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक संजय सिंह राजपूत प्रभारी सायबर सेल मुंगेली, सरगाँव थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष शर्मा, सायबर सेल से दयाल गवास्कर, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत आर. गिरीराज सिंह, अतुल ठाकुर, भेषज पाण्डेकर, महेन्द्र ठाकुर, राजु साहू, राकेश बंजारे, हेमसिंह ठाकुर की अहम भुमिका रही।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स