RECENT POSTS

गांव में मुक्तिधाम निर्माण के लिए पिछले7 साल से गुहार लगा रहा युवक….मगर कोई सुनवाई नही

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

गांव में मुक्तिधाम निर्माण के लिए पिछले
7 साल से गुहार लगा रहा युवक….मगर कोई सुनवाई नही
…………………………………….
ज्ञात हो कि लोरमी ब्लॉक के अंतर्गत समीपस्थ गांव ग्राम पंचायत गाड़ाटोला के दुर्गेश श्रीवास नामक युवक का कहना है कि वह पिछले 7 वर्षों से शासन प्रशासन से गुहार इस बात के लिए लगा रहा है कि उसके गांव में मुक्तिधाम नहीं है ।


युवक का कहना है कि वह कभी “ग्राम सुराज अभियान” में आवेदन दिया था । उसमें शासन द्वारा किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली गई । तब वह पुनः मुख्यकार्यपालन अधिकारी लोरमी को गुहार लगाया । मगर वहां भी उसे निराशा मिली
विगत सरकार में “भेट मुलाकात अभियान” में भी आवेदन दिया था l उसमें भी उसे संतोषप्रद जवाब नहीं मिला । हाल में ही वह वर्तमान सरकार की योजना “सुशासन तिहार” में भी आवेदन लगाया मगर उसका भी अभी तक कुछ पता नहीं चला । युवक का कहना है कि हाल में ही विगत 6 दिन से निरंतर बारिश हो रही है । इसी दौरान गांव में 2
वृद्ध माताओं का निधन हो गया । भारी बारिश के चलते शव को 2 दिन तक घर में रखना पड़ा मानवता शर्मशार होती हुई नजर आई ।


युवक का कहना हैं कि अब वह अंतिम बार जिला प्रशासन से गुहार लगाया रहा है इस बार उन्होंने जिला कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन सोपा है युवक का कहना है कि यदि इस बार प्रशासन द्वारा मेरे शिकायत पर ध्यान नहीं देते हैं तो मैं अपने पैसे से गांव में मुक्ति धाम का निर्माण कराऊंगा लेकिन प्रशासन का जवाब मुझे लिखित में चाहिए

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS