गांव में मुक्तिधाम निर्माण के लिए पिछले
7 साल से गुहार लगा रहा युवक….मगर कोई सुनवाई नही
…………………………………….
ज्ञात हो कि लोरमी ब्लॉक के अंतर्गत समीपस्थ गांव ग्राम पंचायत गाड़ाटोला के दुर्गेश श्रीवास नामक युवक का कहना है कि वह पिछले 7 वर्षों से शासन प्रशासन से गुहार इस बात के लिए लगा रहा है कि उसके गांव में मुक्तिधाम नहीं है ।

युवक का कहना है कि वह कभी “ग्राम सुराज अभियान” में आवेदन दिया था । उसमें शासन द्वारा किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली गई । तब वह पुनः मुख्यकार्यपालन अधिकारी लोरमी को गुहार लगाया । मगर वहां भी उसे निराशा मिली
विगत सरकार में “भेट मुलाकात अभियान” में भी आवेदन दिया था l उसमें भी उसे संतोषप्रद जवाब नहीं मिला । हाल में ही वह वर्तमान सरकार की योजना “सुशासन तिहार” में भी आवेदन लगाया मगर उसका भी अभी तक कुछ पता नहीं चला । युवक का कहना है कि हाल में ही विगत 6 दिन से निरंतर बारिश हो रही है । इसी दौरान गांव में 2
वृद्ध माताओं का निधन हो गया । भारी बारिश के चलते शव को 2 दिन तक घर में रखना पड़ा मानवता शर्मशार होती हुई नजर आई ।


युवक का कहना हैं कि अब वह अंतिम बार जिला प्रशासन से गुहार लगाया रहा है इस बार उन्होंने जिला कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन सोपा है युवक का कहना है कि यदि इस बार प्रशासन द्वारा मेरे शिकायत पर ध्यान नहीं देते हैं तो मैं अपने पैसे से गांव में मुक्ति धाम का निर्माण कराऊंगा लेकिन प्रशासन का जवाब मुझे लिखित में चाहिए
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025