श्री राम नवमी और हनुमान जयंती मनाई जाएगी धूमधाम से

हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी शोभायात्रा
बिलासपुर। श्री राम नवमी एवं श्री हनुमान के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भव्य शोभायात्रा एवं देवकीनंदन चौक पर मंचीय कार्यक्रम के तहत रामायण गान, राम नाम जप, हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड का पाठ किये जाने की तैयारी बैठक आज बिलासपुर में की गयी ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नवीन यादव एवं मुकेश देवांगन ने बताया कि श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में 11 अप्रेल को श्री हनुमानजी जन्मोत्सव की पूर्व संध्या में भव्य शोभायात्रा रेलवे मैदान से निकाली जावेगी। शोभा यात्रा रेलवे से होते हुवे गांधी चौक ,सदर बाजार ,गोल बाजार से होते हुवे देवकीनंदन चौक पहुचेगी जहाँ मंचीय कार्यक्रम शाम 8 बजे से की जावेगी।
देवकीनंदन चौक में दोपहर 12 बजे से रामायण गान,राम नाम जप, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ किया जावेगा जो कि शाम 8 बजे तक अनवरत रूप से जारी रहेगा।
बैठक में रेवती यादव महापौर प्रत्याशी को महिला जिला अध्यक्ष बनाया गया। 11 अप्रेल 2025 को आयोजित रामनवमी भव्य शोभा यात्रा जो कि हनुमानजी जन्मोत्सव की पूर्व संध्या में आयोजित होगी आप सभी बिलासपुर रामभक्त एवं हनुमान भक्तजन सादर आमंत्रित है,अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।आज की
तैयारी बैठक में मुख्य रूप से अनामिका अवस्थी, प्रभु वस्त्रकार जी,यशवंत गोरख जी,नवीन यादव,मुकेश देवांगन,उमेश साहू,रामचंद्र पोर्ते,प्रमोद कुमार,द्वारका प्रसाद वस्त्रकार,नीलमणि कौशिक,जमुना कश्यप,परदेशी साहू,कुलदीप सोनवानी,परमेश्वर खरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे
