
माता के जसगीतों के साथ ज्वारा विसर्जन किया गया, दर्शन के लिए श्रद्धालुओ की लगी भीड़,

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
लोरमी – नवरात्रि का पर्व का अंतिम दिवस नवमी में मंदिरो में श्रद्धालुओं के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश एवं ज्वारा का स्थापना किया गया जिसका नवरात्रि के नवें दिन नवमी में जसगीत के साथ ज्वारा का विसर्जन किया गया इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहॅूचे। नगर के मनियारी नदी तट में माता के ज्वारा का विसर्जन किया गया।

माता का आराधना का पर्व नवरात्रि के अंतिम दिवस में नगर के मंदिर में श्रद्धालुओ के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश एवं ज्वारा प्रज्जवलित किया गया था महाष्टमी के दूसरे दिन प्रज्वलित ज्वारा का विधि विधान के साथ विसर्जन किया जाता है नगर के कंकालिन मंदिर एवं माॅ महामाया मंदिर से ज्वारा निकाला गया माॅ कंकालिन मंदिर का ज्वारा विसर्जन सुबह 11 बजे माता का आराधना करते जसगीत के साथ विर्सजन किया गया, नगर के पहाड़ी वाली मैया माॅ माहामाया मंदिर से शाम 6 बजे ज्वाॅरा मंदिर प्रांगण से निकला माता की जयकारों के साथ ज्वाॅरा के साथ जसगीत के द्वारा माता का गीत का भजन करते ज्वाॅरा विर्सजन किया गया।

इस दौरान नगर के श्रद्धालुगण ज्वाॅरा के दर्शन करने के लिए काफी संख्या में माॅ माहामाया मंदिर से लेकर मनियारी धाट तक भीड लगी रही सभी नगरवासीयों के द्वारा पूजा अर्चना कर माता को विदाई दी गयी। माॅ काली मंदिर एवं माॅ महामाया मंदिर ज्वाॅरा मंदिर प्रांगण से निकल कर राजाबाड़ा, फौव्हारा चैक होते हुये शीतला पारा से मनियारी घाट में ज्वाॅरा का विसर्जन किया गया, ज्वाॅरा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओ के द्वारा जगह-जगह पानी एवं शरबत की व्यवस्था किया गया।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025