RECENT POSTS

माता के जसगीतों के साथ ज्वारा विसर्जन किया गया, दर्शन के लिए श्रद्धालुओ की लगी भीड़,

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

नगरपालिका के द्वारा ज्वारा के आगे-आगे टैंकर से किया गया पानी छिड़काव,

जगह-जगह श्रद्धलुओं ने पेयजल, शरबत की व्यवस्था किये

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – नवरात्रि का पर्व का अंतिम दिवस नवमी में मंदिरो में श्रद्धालुओं के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश एवं ज्वारा का स्थापना किया गया जिसका नवरात्रि के नवें दिन नवमी में जसगीत के साथ ज्वारा का विसर्जन किया गया इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहॅूचे। नगर के मनियारी नदी तट में माता के ज्वारा का विसर्जन किया गया।

माता का आराधना का पर्व नवरात्रि के अंतिम दिवस में नगर के मंदिर में श्रद्धालुओ के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश एवं ज्वारा प्रज्जवलित किया गया था महाष्टमी के दूसरे दिन प्रज्वलित ज्वारा का विधि विधान के साथ विसर्जन किया जाता है नगर के कंकालिन मंदिर से ज्वारा निकाला गया।

माॅ कंकालिन मंदिर का ज्वारा विसर्जन सुबह 10 बजे मंदिर प्रांगण से निकला माता की जयकारों के साथ ज्वाॅरा के साथ जसगीत के द्वारा माता का गीत का भजन करते ज्वाॅरा विर्सजन किया गया। इस दौरान नगर के श्रद्धालुगण ज्वाॅरा के दर्शन करने के लिए काफी संख्या में माॅ कंकालिन मंदिर से लेकर मनियारी धाट तक भीड लगी रही सभी नगरवासीयों के द्वारा पूजा अर्चना कर माता को विदाई दी गयी। माॅ काली मंदिर प्रांगण से निकल कर राजाबाड़ा, फौव्हारा चौक होते हुये शीतला पारा से मनियारी घाट में ज्वाॅरा का विसर्जन किया गया, ज्वाॅरा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओ के द्वारा जगह-जगह पानी एवं शरबत की व्यवस्था किया गया।

टैंकर से ज्वारा के आगे-आगे जल छिड़काव किया गया

अप्रैल माह में ही तेज धूप चुभने लगी है विसर्जन के दौरान ज्वारा लेकर महिला खाली पैर रहती है सुबह से धूप तेज हो जाने के कारण सड़क गर्म हो जाता है खाली पैर जले ना जिसके लिए नगरपालिका के द्वारा टैंकर से ज्वारा के आगे-आगे जल छिड़काव किया गया, वही नगरवासियों के द्वारा भी अपने घरों के बाहर पानी डाला जा रहा था, जिससे ज्वारा उठाई महिलाओं को राहत मिल।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS