मुंगेली – मुंगेली जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 13 जनवरी से जिले के तीनों विकासखण्डों में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैम्प के दौरान एस.आईएस. जशपुर में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत पथरिया में 13 व 14 जनवरी, जनपद पंचायत लोरमी में 15 व 16 जनवरी, जनपद पंचायत मुंगेली में 17 जनवरी और 18 जनवरी को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर जमकोर में प्रातः 10 से शाम 04 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
