केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू के पहल से पीएम-जनमन योजना के तहत बिलासपुर संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात, 15.29 करोड़ की लागत से 4 नई सड़कों को मंज़ूरी

बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में जनमन योजना के तहत नई सड़क की सौगात देने के लिए केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने ग्रामीण विकास एवं कृषि कल्याण मंत्री शिवराज को किया आभार
नई दिल्ली, 30 नवंबर 2025।
केंद्र सरकार ने पीएम-जनमन (PM-Janman) योजना के तहत बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण स्वीकृति प्रदान की है। ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 2025-26 बैच-III में बिलासपुर क्षेत्र में 19.37 किलोमीटर लंबी कुल 4 सड़क परियोजनाओं को 1529.75 लाख रुपये (15.298 करोड़) की लागत से मंज़ूरी दी गई है।

इन सड़कों के निर्माण से 5 ग्रामीण बसाहटों को प्रत्यक्ष सड़क संपर्कता प्राप्त होगी, जिससे क्षेत्र में आवागमन, व्यापार और सामाजिक सेवाओं तक पहुंच और अधिक सुगम हो सकेगी।
स्वीकृत सड़क कार्यों का विवरण

जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
केवची मुख्य सड़क से उरावपारा तक — 1.50 किमी (₹95.52 लाख)
आमनाला जाने वाली मुख्य सड़क — 1.70 किमी (₹109.56 लाख)
PMGYC रोड से बनघाट (बैगटोला) — 3.57 किमी (₹244.69 लाख)
जिला मुंगेली
सलगी से औरपानी तक — 12.60 किमी (₹1079.98 लाख)
गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर
श्री चौहान ने अपने पत्र में श्री साहू को संबोधित करते हुए कहा कि कि ये सड़कें ग्रामीण आधारभूत ढांचे को मजबूत करेंगी और राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देंगी। उन्होंने अनुरोध किया है कि राज्य सरकार समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ इनके निर्माण को सुनिश्चित करे ताकि जनता को इनका दीर्घकालिक लाभ मिल सके।
तोखन साहू के प्रयासों का परिणाम
इन अनुमोदनों को बिलासपुर क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू, जो बिलासपुर के सांसद भी हैं, के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप यह स्वीकृति मिली है।
- केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू के पहल से पीएम-जनमन योजना के तहत बिलासपुर संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात, 15.29 करोड़ की लागत से 4 नई सड़कों को मंज़ूरी - December 10, 2025
- अवैध शराब के ऊपर कोनी पुलिस का प्रहार 39 पाव देसी प्लेन शराब कीमती 3120 रू जप्त - December 10, 2025
- देवरहट शराब दुकान का एक तरफ विरोध तो दूसरी तरफ ग्रामीणों की सहमति से खुली शराब दुकान - December 10, 2025




