
सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोत
संभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न

बिलासपुर।
सेवा, संकल्प और राष्ट्रभक्ति की त्रिवेणी से अनुप्राणित संभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह का गरिमामय आयोजन अत्यंत भावपूर्ण एवं देशभक्ति से परिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक के रूप में मुख्य अतिथि बनने का गौरव पूर्व सैनिक संतोष साहू को प्राप्त हुआ।

प्रदेश संयोजक का दायित्व प्राप्त होने के पश्चात पूर्व सैनिक साथियों एवं उनके परिवारजनों द्वारा प्रदत्त आत्मीय स्नेह, सम्मान एवं आशीर्वाद ने पूरे वातावरण को भावनाओं से सराबोर कर दिया। यह केवल एक औपचारिक सम्मान नहीं था, बल्कि राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाली उस परंपरा का अभिनंदन था, जो अनुशासन, त्याग और निष्ठा से भारत की अस्मिता को सशक्त बनाती है।

कार्यक्रम में आन पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष दत्तात्रेय यादव सहित बड़ी संख्या में देश की सीमाओं की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले सेना के पूर्व अधिकारी, वीर जवान एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि पूर्व सैनिक केवल अतीत की गौरवगाथा नहीं, बल्कि वर्तमान समाज की नैतिक शक्ति और भविष्य के राष्ट्रनिर्माण के पथप्रदर्शक हैं।

अपने उद्बोधन में संतोष साहू ने कहा कि “सैनिक सेवा भले ही वर्दी में सम्पन्न होती हो, किंतु राष्ट्रसेवा का दायित्व कभी समाप्त नहीं होता। पूर्व सैनिक जीवनभर राष्ट्र के प्रहरी रहते हैं—चाहे सीमा पर हों या समाज के बीच।” उन्होंने यह भी दोहराया कि पूर्व सैनिकों का सम्मान वास्तव में राष्ट्र के स्वाभिमान का सम्मान है और यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।
सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह के दौरान आपसी संवाद, संगठनात्मक चिंतन और भावनात्मक एकता ने यह सिद्ध किया कि पूर्व सैनिकों का बंधन केवल सेवा काल तक सीमित नहीं, बल्कि जीवनपर्यंत राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित रहने का संकल्प है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के उद्घोष के साथ हुआ—
“सदैव सैनिक, सदैव राष्ट्रसेवक”
यही भावना, यही संकल्प इस आयोजन की आत्मा रहा।
🇮🇳 जय हिन्द | जय भारत | वंदे मातरम्
- अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी - January 17, 2026
- युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर - January 16, 2026
- 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल - January 15, 2026




