नवाडीह स्कूल में न्योता भोज: बच्चों ने चखा स्वादिष्ट भोजन, छात्रो की उपहार मिल चेहरे खिले

जितेन्द्र पाठक
लोरमी – ग्राम पंचायत लपटी के आश्रित ग्राम नावाडीह स्थित स्कूल में मंगलवार को बच्चों के बीच खुशियों का माहौल छा गया, जब क्षेत्र के व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सलूजा ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया।
जन्मदिवस पर सेवा भावना का परिचय देते हुए श्री सलूजा ने बिलासपुर मातृ छाया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल और कंबल वितरित किए। दोपहर में लोरमी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लपटी के आश्रित ग्राम नवाडीह में न्यौता भोज में शामिल हुए।

शासन की नई योजना के अंतर्गत स्कूलों में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, विद्यालय के सदस्य व अन्य लोग अपने जन्म दिवस, शादी की सालगिरह या अन्य खुशियों के अवसर पर बच्चों को न्यौता भोजन करा सकते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में विद्यालय नवाडीह प्राथमिक शाला में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सलुजा के द्वारा छात्रों के साथ न्यौता भोज कार्यक्रम के तहत उनके साथ जन्मदिवस मनाए इस दौरान शाला के बच्चों, शिक्षक, सरपंच व वरिष्ठ ग्राम के लोग न्यौता भोज किये जिसमे विशेष पकवान व मीठा पाकर सभी व शाला के 125 छात्रों ने उत्साहपूर्वक आनंद लिया। श्री सलूजा ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया और विभिन्न उपहार भी बांटे, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। श्री सलुजा ने विद्यायल में अच्छे नबंर से आये छात्रों सम्मान किया व कहा कि जो भी छात्र अच्छे अंक अर्जित कर पास होतें है तो छात्रो को उनका मनचाहा उपहार प्रदान किया जाएगा सभी छात्रों को अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कहे। न्यौता भोज कार्यक्रम में प्रधान पाठक रेखा शर्मा, अनिल सलूजा, मदन गोपाल तिवारी, सरपंच कीरित यादव, प्रेस क्लब सचिव नूतन गुप्ता, पत्रकार प्रशांत शर्मा, जितेंद्र पाठक, प्रमोद जायसवाल, राहुल यादव, लक्ष्मी गुप्ता, योगेश मौर्य, कमलेश श्रीवास, पंकज निर्लमकर, मनोज राजपूत, सीकू साकत, सागर श्रीवास सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- डिजिटल मीडिया को नई दिशा, वेब पोर्टल न्यूज़ एसोसिएशन की कार्यकारिणी घोषित - December 8, 2025
- भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा धान खरीदी केंद्र लोरमी,मुंगेली, पथरिया, सरगांव में निगरानी समिति बनाये - December 8, 2025
- फौजियों ने संयोजक बनने पर संतोष को दी अपने अंदाज में बधाई - December 8, 2025




