शिक्षिका नीलम बनी नगर सैनिक — नेहा पब्लिक स्कूल ने किया सम्मानित


जितेन्द्र पाठक
लोरमी। नेहा पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोरमी की शिक्षिका रही नीलम घृतलहरे ने नगर सैनिक में चयनित होकर लोरमी का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा पर पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। फिर बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत, सम्मान कर बधाई प्रेषित किए। तथा विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर नीलम घृतलहरे को सम्मानित किया। फिर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संचालक सुनील लहरे ने कहा कि नीलम घृतलहरे का नगर सेना में चयन केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि हमारे विद्यालय की गौरवगाथा है। उन्होंने अपनी लगन, अनुशासन और समर्पण से शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। वही विद्यालय की प्राचार्य प्रियंका टोण्डे ने कहा कि नीलम का यह चयन हर शिक्षिका के लिए प्रेरणा है। उनकी मेहनत, आत्मविश्वास और कर्तव्यनिष्ठा से यह सिद्ध होता है कि लक्ष्य चाहे कितना भी ऊँचा क्यों न हो, दृढ़ इच्छाशक्ति से वह अवश्य प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही नगर सैनिक नीलम घृतलहरे ने कहा कि नेहा पब्लिक स्कूल मेरे जीवन की सीख और संस्कारों की आधारशिला रहा है। यहाँ के विद्यार्थियों, सहकर्मियों और प्राचार्य से मिले स्नेह और सहयोग ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मैं सदैव इस विद्यालय की प्रतिष्ठा को बनाए रखने का प्रयास करती रहूँगी। तथा देश की सेवा करने के लिए पूरी तरह समर्पित रहूंगी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका गीता यादव ने किया ।तथा आभार प्रदर्शन शिक्षिका प्रिया अहिरवार ने किया। इस अवसर पर शिक्षक देवेन्द्र, आशु शर्मा, भारती मरावी, किरण कश्यप, दिव्या शर्मा, सहित ज्योति यादव, रामनाथ ध्रुव, पालकगण एवं बच्चे उपस्थित थे।
- सभी ग्रंथो में श्रेष्ठ है श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में बताया भगवान का अवतार पापो का नाश करने के लिए होता है – देवी कृष्णप्रिया - November 11, 2025
- आबकारी विभाग की कार्रवाई10 लीटर कच्ची महुआ शराब और 360 किग्रा महुआ लहान जब्त - November 11, 2025
- नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने किया गिरफतार - November 11, 2025




