लेटेस्ट न्यूज़
प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की बैठक संपन्न  दीपावली मिलन समारोह संग 14 दिसंबर को होगा भव्य वार्षिक सम्मेलन | कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीराम कथा, चिन्मयानंद बापू के मुख से श्रीराम कथा का का श्रवण कर रहे श्रद्धालू | ग्राम कोदवा महंत में विराजे मां काली का भव्य स्वरूप दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा भीड़ | श्रीरामचरित मानस कथा आज 2 नवम्बर चिन्मयानंद बापू के श्रीमुख से होगी कथा, भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी | कांग्रेस ने मनाया छत्तीसगढ़ राज्योत्सव, मुंगेली मंडी में छत्तीसगढ़ महतारी का किया मालार्पण | मुंगेली जिला सब जूनियर , जूनियर ,सीनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2 नवम्बर को |
लेटेस्ट न्यूज़
प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की बैठक संपन्न  दीपावली मिलन समारोह संग 14 दिसंबर को होगा भव्य वार्षिक सम्मेलन | कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीराम कथा, चिन्मयानंद बापू के मुख से श्रीराम कथा का का श्रवण कर रहे श्रद्धालू | ग्राम कोदवा महंत में विराजे मां काली का भव्य स्वरूप दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा भीड़ | श्रीरामचरित मानस कथा आज 2 नवम्बर चिन्मयानंद बापू के श्रीमुख से होगी कथा, भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी | कांग्रेस ने मनाया छत्तीसगढ़ राज्योत्सव, मुंगेली मंडी में छत्तीसगढ़ महतारी का किया मालार्पण | मुंगेली जिला सब जूनियर , जूनियर ,सीनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2 नवम्बर को |

RECENT POSTS

प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की बैठक संपन्न  दीपावली मिलन समारोह संग 14 दिसंबर को होगा भव्य वार्षिक सम्मेलन

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की बैठक संपन्न

दीपावली मिलन समारोह संग 14 दिसंबर को होगा भव्य वार्षिक सम्मेलन

पत्रकारों के हित में लिए गए कई ऐतिहासिक निर्णय

बिलासपुर :- प्रदेश के सबसे बड़े और सशक्त पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक बैठक दिनांक 2 नवंबर 2025 को बिलासपुर में उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने की,वहीं संचालन प्रदेश महासचिव पंकज खंडेलवाल ने किया।

बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी,सदस्य और विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने एक स्वर में संगठन की एकता,पत्रकारों के सम्मान और सशक्त पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया।

दीपावली मिलन समारोह ने बढ़ाई एकता की रोशनी

बैठक के साथ ही महासंघ का दीपावली मिलन समारोह भी हर्षोल्लास से मनाया गया। पत्रकारों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ और बधाइयाँ दीं। आयोजन में संगठन के पुराने और नए सदस्यों ने एकजुट होकर सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम में पत्रकारों ने कहा कि दीपावली केवल रोशनी का पर्व नहीं,बल्कि यह संगठन की ऊर्जा,एकता और नए उत्साह का प्रतीक है।

14 दिसंबर को होगा प्रदेश स्तरीय भव्य वार्षिक सम्मेलन और सम्मान समारोह

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 14 दिसंबर (रविवार)को लखीराम ऑडिटोरियम,बिलासपुर में महासंघ का भव्य वार्षिक सम्मेलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रदेशभर के वरिष्ठ संपादक,पत्रकार,समाजसेवी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन में पत्रकारों की सुरक्षा,मीडिया नैतिकता,डिजिटल पत्रकारिता,और पत्रकार कल्याण योजनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।

पत्रकारों के अधिकार और सुरक्षा पर हुआ विस्तृत मंथन

बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा,संगठन के विस्तार और पत्रकारों के हित में योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएँ हुईं। पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए शासन-प्रशासन से संवाद बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही पत्रकारों की आकस्मिक सहायता हेतु एक “पत्रकार सहयोग कोष” बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया,जिससे संकट की स्थिति में तत्काल आर्थिक सहायता दी जा सके। संगठन द्वारा जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पत्रकार प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर भी सहमति बनी,ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को आधुनिक मीडिया तकनीकों और डिजिटल रिपोर्टिंग की जानकारी मिल सके।

संगठन की मजबूती पर बोले पदाधिकारी

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा ने कहा : “छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ केवल संगठन नहीं,बल्कि पत्रकारों की आवाज है। यह संगठन पत्रकारों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव अग्रणी रहेगा।”

प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ने कहा : “संगठन का वित्तीय ढांचा मज़बूत होगा तो पत्रकारों के कल्याण के कार्य और बेहतर ढंग से संचालित किए जा सकेंगे। हम हर सदस्य के सहयोग से आर्थिक पारदर्शिता और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।”

प्रदेश उपाध्यक्ष डब्बू ठाकुर ने कहा : “संगठन का लक्ष्य है कि गांव,कस्बों और दूरस्थ अंचलों के पत्रकारों को भी समान मंच और पहचान मिले। यही सच्चे अर्थों में पत्रकार एकता है।”

वहीं प्रदेश सचिव सुधीर तिवारी और अजय द्विवेदी ने कहा : “हम शीघ्र ही जिले-जिले में कार्यशालाएँ और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे ताकि पत्रकार बदलते मीडिया परिवेश में नए कौशल सीख सकें और तकनीकी रूप से सशक्त बनें।”

संगठन विस्तार और नई सदस्यता अभियान को मिलेगी गति

बैठक में यह भी तय किया गया कि संगठन का विस्तार अभियान प्रदेश के प्रत्येक जिले और ब्लॉक स्तर तक पहुँचाया जाएगा। साथ ही,संगठन में नए पत्रकारों को जोड़ने के लिए एक विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नए सदस्यों को संगठन पहचान पत्र (ID Card) भी वितरित किए गए।

बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य रहे उपस्थित

बैठक में प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से : राजेंद्र सक्सेना,मनोज श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष कमल दुसेजा, जिला महासचिव गौतम बोंदरे, जिला उपाध्यक्ष भूषण प्रसाद श्रीवास, मीडिया प्रभारी यू.मुरली राव, रणजीत सिंह खनूजा, पवन कुमार वर्मा, रमेश गोयल, रमेश यादव, दिव्यांग सोनी, सुनील यादव, अनिल यादव, कुलदीप सिंह ठाकुर, सूरज वाधवानी, विकास रोहरा, शेख असलम, महफूज आलम, रोहिणी अग्रवाल, रूपचंद अग्रवाल, सूरज पुरेना, रेशमा लहरे, गीता सोन्चे, गगन सिंह, निर्मल सिंह, प्रियंक श्रीवास्तव, तरुण शर्मा, राजेश सोनी, कैलाश वस्त्रकार, बेमेतरा जिला अध्यक्ष नंदकुमार राजपूत, डोमन बंजारे, जगदीश धुतलहरे,पी.आनंद राव,और अजय साहू उपस्थित रहे।

अध्यक्ष विनय मिश्रा का प्रेरक संबोधन

बैठक के समापन अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कहा : “छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की असली ताकत उसकी एकता और समर्पण भावना है। पत्रकार समाज की आवाज है और हमारा दायित्व है कि निष्पक्ष,निर्भीक और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता करें। संगठन का उद्देश्य केवल एक मंच बनाना नहीं,बल्कि सच्चाई और सकारात्मकता का प्रसार करना है।”उन्होंने सभी सदस्यों से आगामी 14 दिसंबर के वार्षिक सम्मेलन को ऐतिहासिक और सफल बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

एकजुटता और सौहार्द का प्रतीक बनी बैठक

बैठक के अंत में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें सभी पत्रकारों ने एक-दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम सौहार्द,अनुशासन और उत्साह के माहौल में सम्पन्न हुआ। संगठन ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं,बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी है,और छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ इस जिम्मेदारी को पूरे समर्पण के साथ निभाएगा।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS