कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीराम कथा, चिन्मयानंद बापू के मुख से श्रीराम कथा का का श्रवण कर रहे श्रद्धालु
जितेन्द्र पाठक

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू हुए कलशयात्रा में शामिल

भगवान राम ने विभिन्न पात्रों को जीकर मनुष्य को दी बड़ी सीखः चिन्मयानंद

लोरमी – नगर में श्रद्धा भक्ति और सांस्कृतिक उत्सव से परिपूर्ण कलश शोभायात्रा नगर के श्री रामजानकी मंदिर से श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी की पुजा अर्चना कर भजन कीर्तन झांकियो के साथ महिलाएं कलश को लिए निकली कलश यात्रा नगर में ठाकुर देव मंदिर, मूँगेली चौक होते हुए आतिशबाजी जय जय श्री सीताराम के जय घोष के साथ श्रीराम कथा स्थल मानस मंच पहुचे

। जहां विधि विधान से श्रीराम माता सीता, लक्ष्मण, हनुमानजी जी की मानस मच में स्थापित मंदिर में मूर्ति की पूजा अर्चना कर कथा प्रारंभ किया गया श्रीराम कथा शुभारंभ धार्मिक उल्लास का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद तोखन साहू संत चिन्मयानंद बापू की कथा एवं शोभायात्रा में शामिल हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोरमी किया शोभायात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि भारतीय संस्कृत भक्ति और लोक परंपरा की जीवंत झांकी है संत चिन्मयानंद बापू की का आशीर्वाद हम सभी को सेवा श्रद्धाव सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है जब समाज श्रद्धा और प्रेम से जुड़ता है तभी सच्चे अर्थों एवं राम राज्य की भावना सरकार होती है उन्होंने संत चिन्मयानंद बापू के चरणों में श्रद्धा अर्पित करते हुए श्रद्धालुओं आयोजकों और कार्यकर्ताओं को इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई दिए। समिति के सदस्यों ने बताया कि मानस पंच लोरमी में बीते 44 वर्ष से आयोजन किया जा रहा है इसमें नगर के काफी संख्याके श्रद्धालु शामिल होते है। प्रथम दिवस कथा वाचक चिन्मयानंद बापू ने बताया कि भगवान राम ने मानव जीवन को बड़ी सीख दी एक मनुष्य का जीवन कैसा होना चाहिए यह जी कर दिखाया भगवान राम ने एक आदर्श पुत्र भाई पति राजा इन सभी चरित्र को खुद जीकर देखा और बताया कि जो भगवान राम के पदचिन्ह पर चलेगा उसका जीवन धन्य और सफल हो जाएगा। चिन्मयानंद बापू ने कहा कि भगवान राम का जो स्वभाव है वही छत्तीसगढ़ वालों का स्वभाव है, वही शिष्टता वही सज्जनता वही उदारता। भगवान राम के कायों को देखकर हम सबको पता चलता है कि माता कौशल्या कैसी रही होगी। कथा के दूसरे दिन सोमवार को शिव चरित्र की कथा प्रसंग बताया जाएगा।
- प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की बैठक संपन्न दीपावली मिलन समारोह संग 14 दिसंबर को होगा भव्य वार्षिक सम्मेलन - November 4, 2025
- कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीराम कथा, चिन्मयानंद बापू के मुख से श्रीराम कथा का का श्रवण कर रहे श्रद्धालू - November 3, 2025
- ग्राम कोदवा महंत में विराजे मां काली का भव्य स्वरूप दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा भीड़ - November 1, 2025




