ग्राम कोदवा महंत में विराजे मां काली का भव्य स्वरूप दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा भीड़



लोरमी के समीपस्थ ग्राम कोदवा महंत में जगत जननी आदिशक्ति मां काली का भव्य स्वरूप का विराजमान किए गए हैं । भक्तों में काफी उत्साह है और भक्ति में पूरा गांव डूबा हुआ है। यह आयोजन ग्राम में पहले बार है। इसलिए गांव के आसपास के लोग भी दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।ग्राम कोदवा महंत में बिराजे मां काली का भव्य स्वरूप वास्तव में आकर्षक है।मां काली की विशालकाय प्रतिमा को स्थापित किया गया है, और प्रतिदिन सुबह और शाम पुजारी द्वारा श्रृंगार किया जाता है। सुबह शाम आरती में पूरे गांव के लोग शामिल होते हैं, और बजने वाले घंटे की ध्वनि से पूरा इलाका गुंजयमान हो जाता है ।
मां काली का स्वरूप और उनकी महिमा अनंत और अतुल्य है। वह हिंदू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं, जिन्हें अज्ञान, अंधकार और बुराई को नष्ट करने वाली शक्ति के रूप में पूजा जाता है। मां काली का काला रंग अनंतता, शक्ति और ज्ञान का प्रतीक है, जबकि उनका भयंकर रूप बुराई और अज्ञान के अंत का प्रतीक है ।मां काली के चार हाथ होते हैं, जिनमें से दो हाथों में तलवार और एक कटे हुए सिर होता है, जो बुराई और अहंकार के अंत का प्रतीक है। उनके अन्य दो हाथ आशीर्वाद और सुरक्षा प्रदान करते हैं ।मां काली की पूजा और आराधना से भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान और जागरूकता प्राप्त होती है, और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है। मां काली की कृपा से जीवन में आने वाली बाधाएं समाप्त हो जाती हैं, और भक्तों को साहस और आत्मविश्वास प्राप्त होता है ।
आचार्य पण्डित श्री अवधेश पाण्डेय। पंडा बल्लू जायसवाल मुख यजमान जमुना लेखराम जायसवाल
यह आयोजन में मां काली उत्सव समिति का विशेष सहयोग रहा सदस्यगण आकाश जायसवाल, सौरभ जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, अकुंश जायसवाल, धनेश्वर जायसवाल, विवेक वैष्णव, विक्की जायसवाल, बलदाऊ जायसवाल, त्रिलोक जायसवाल, नरेन्द्र जायसवाल, विजय जायसवाल, यशवंत मरावी, साथ ही सभी ग्रामवासी ने अपना सहयोग दिया।सरपंच चंद्रिका शतेश्वर जायसवाल, उपसरपंच सतीश जायसवाल, पीला राम जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, भरत जायसवाल, सुखनंदन राम जायसवाल, कमल जायसवाल, संतोष जायसवाल, बृजभूषण जायसवाल, मोती राम जायसवाल, कन्हैया डड़सेना, मोती लाल डड़सेना, पूरन जायसवाल, जीवन डड़सेना,हरीश वैष्णव, रमेश वैष्णव, काशी राम जायसवाल, चोवा राम जायसवाल, हरेंद्र जायसवाल, संतोष पिंटू जायसवाल, अमित जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, तुका राम जायसवाल, रामू जायसवाल, प्रेम जायसवाल, हरिकिर्तन डड़सेना, छेदीलाल डड़सेना, लल्लू जायसवाल, अनिल मरावी, जोहन जायसवाल , रामचंद्र जायसवाल, प्रहलाद जायसवाल, होरी लाल, रामसनेही जायसवाल, अजय जायसवाल, जगदीश जायसवाल, जमुना जायसवाल, भानु जायसवाल, जवाहर जायसवाल, सुरेश कुमार जायसवाल, संतोष वैष्णव, रामकुमार, परमेश्वर जायसवाल, रूपेश जायसवाल,भगलू, भकला जायसवाल, घनश्याम डड़सेना, रामवतार जायसवाल, रामव्यास जायसवाल, गीता राम जायसवाल, राजेश कुमार जायसवाल, निलेश कुमार जायसवाल, मिलाप जायसवाल, नरेश जायसवाल, रोहित नेताम, पूरन नेताम, एवं समस्त ग्रामवासी का विशेष सहयोग रहा है।
- प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की बैठक संपन्न दीपावली मिलन समारोह संग 14 दिसंबर को होगा भव्य वार्षिक सम्मेलन - November 4, 2025
- कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीराम कथा, चिन्मयानंद बापू के मुख से श्रीराम कथा का का श्रवण कर रहे श्रद्धालू - November 3, 2025
- ग्राम कोदवा महंत में विराजे मां काली का भव्य स्वरूप दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा भीड़ - November 1, 2025




