महालक्ष्मी उत्सव मे शामिल हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि

जितेंद्र पाठक
लोरमी – नव जागृति युवा समिति कोसावाड़ी के तत्वधान पर महालक्ष्मी उत्सव का हुआ आयोजन जिसमे आयोजक द्वारा संस्कृति विभाग से उपमुख्यमंत्री अरुण साव के अनुसंशा से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील यादव के द्वारा छतीसगढी लोक कला मंच “सोनहा माटी “गायक भूपेंद्र जायसवाल, मोनिका कौशिक प्रभा साहू गायिका ग्रुप मे कार्यक्रम दिए जिसमे मुख्यअतिथि सुशील यावद, अध्ययता जिला पंचायत सदस्य समुन्द विवेक सिंन्द्राम, अतिविशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य दीदी रानी देवा मार्को एवं सरपंच चन्द्रकली राजकुमार पोर्ते, राजकुमार पोर्ते उपसरपंच, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच लक्ष्मणी संजय मरावी, व राजकुमार साहू रहे। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील यादव ने अपने उद्बोधन मे कहाँ कि क्षेत्र कि विकास के लिए मै हर सम्भव आपके साथ रहूँगा सरकार के सभी योजनाओं को हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचे यही मेरा उदेश्य है। जिला पंचायत सदस्य समुन्द सिंन्द्राम ने कार्यक्रम मे उपस्थित नारी शक्ति को आगे आने के लिए प्रेरित किये एवं सभी को दीपावली के भाईदूज कि बधाई देते हुए आयोजक के मांग पर 2.लाख रूपये कि नये मंच निर्माण के लिए घोषणा किये । कार्यक्रम का मंच संचालन लेखराम नेताम ने किया इस अवसर पर पंचगण चिरंजीवी साहू, बेदराम मार्को, सीताबाई ज्ञान सिंह मार्को, हेमबाई मोहन ध्रुव,शान्ति पंन्द्राम, जयराम साहू, बाबूराम साहू, समिति के पदाधिकारी बंशीलाल नेताम, संजय गोस्वामी, जलेश्वर यादव, सूर्यकान्त ठाकुर, मोहन उइके, राजकलम ठाकुर, सिलोच उइके, महेंद्र ठाकुर, प्रेमसिंह नेताम एवं आस पास के ग्रामीणजन अधिक संख्या मे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
- ऑपरेशन मजनू के तहत मनचले युवकों पर थाना लालपुर पुलिस की शख्त कार्यवाही, पुलिस ने निकाला मजनुओं का जुलुस - December 7, 2025
- पुलिस ने संदेही के पास से अवैध 14,00,000 /- (चौदह लाख रुपये) जप्त किये,अत्यधिक धनराशि खर्च की सूचना पर - December 7, 2025
- नवाडीह स्कूल में न्योता भोज: बच्चों ने चखा स्वादिष्ट भोजन, छात्रों को उपहार मिल चेहरे खिल उठे - December 6, 2025



