RECENT POSTS

निःशुल्क तीर्थ यात्रा का आयोजन श्री राम सेवा समिति की ओर से 25 निर्धन महिलायें  होंगी शामिल

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

निःशुल्क तीर्थयात्रा में 25 निर्धन महिलाएं होगी शामिल श्रीराम सेवा समिति लोरमी कर रही हैं तैयारी
आस्था श्रद्धा और सामाजिक समरसता को बनाये रखने के लिए लोरमी शहर की सामाजिक टीम श्रीराम सेवा समिति लोरमी के द्वारा आगामी दिसबंर में निःशुल्क तीर्थयात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोरमी शहर की घर घर जाकर बर्तन साफ सफाई करने वाली एवं लेवर मजदूरी करने वाली माताएं बहने शामिल होंगी इसके साथ ही टीम के द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के लोगों को भी इस तीर्थयात्रा में शामिल किया जायेगा टीम के मुखिया मुकेश जायसवाल मोदी ने बताया कि इसके पहले भी टीम के द्वारा निःशुल्क में भोरमदेव एवं रतनपुर की यात्रा करवाया जा चुका हैं इस बार पहली बार छत्तीसगढ़ के बाहर की यात्रा करवाई जा रही है जिसके तैयारी टीम के द्वारा लगातार की जा रही है नवम्बर में सभी महिलाओं का पंजीयन कर दिया जायेगा और दिसबंर में तीर्थयात्रा का आयोजन किया जायेगा इस कार्य में टीम के दुर्गेश मनीष अजय सावन कवि पंकज भोलाराम राजेंद्र विनोद गायत्री विक्की राकेश सुभाष समर एवं टीम के अन्य कार्यकर्ता लगे हुए हैं

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS